Indigo Paints IPO: आज से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन, पैसे लगाने से पहले यहां पढ़ें पूरी जानकारी

इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 से 22 जनवरी तक खुला रहेगा. (Photo: Indigopaints.com)
Indigo Paints IPO Subscription: आज इंडिगो पेंट्स का आईपीओ लॉन्च होने वाला है. यह आईपीओ 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में भी यह प्रीमियम भाव ट्रेड करते नजर आया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 20, 2021, 7:42 AM IST
नई दिल्ली. देश की पाचंवी सबसे बड़ी पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) आज से निवेशकों को शेयर बाजार के जरिए कमाई करने का मौका दे रही है. इंडिगो पेंट्स का आईपीओ आज से यानी 20 जनवरी से खुल रहा है. इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा. नये साल पर यह दूसरा आईपीओ है. इस आईपीओ के जरिए इंडिगो पेंट्स 300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. वहीं, कंपनी के प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 58,40,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री कर रहे हैं. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि Indigo Paints ने IPO का इश्यू प्राइस दूसरे पेंट स्टॉक्स के मुकाबले डिस्काउंट पर पेश किया, जिसके कारण निवेशक इसके स्टॉक्स की तरफ आकर्षित होंगे.
क्या है लॉट साइज?
इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस आईपीओ में 10 शेयरों का एक लॉट है. इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 10 शेयरों के लिए यानी 14,900 रुपये निवेश करना होगा. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेगा. प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ने मर्चेंट बैंकर्स के साथ मिलकर इंडिगो पेंट्स का प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया है.
यह भी पढ़ेंः PM-Kisan: आपकी इस गलती की वजह से खाते में नहीं आ रहे पैसे, ऐसे करें सुधारफंड को कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपए की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा. कंपनी 50 करोड़ रुपए में टिंटिंग मशीन और ज़ीरोशेकर्स खरीदेगी. इसके अलावा 25 करोड़ रुपए का इस्तेमाल रीपेमेंट में किया जाएगा.
ग्रे मार्केट में हिट
शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ही इंडिगो पेंट्स ग्रे मार्केट में पीमियम भाव पर ट्रेड करते नजर आ चुका है. कंपनी द्वारा आईपीओ के ऐलान के बाद से ही तय इश्यू प्राइस से 50 फीसदी प्रीमियम भाव पर ट्रेड करते दिखा. 15 जनवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 840-850 रुपये के आसपास था. इसका मतलब है कि उस दिन यह 2,340-2,330 रुपये के बीच बिक रहा था.
एम एस धोनी हैं ब्रांड अंबेसडर
इंडिगो देश की टॉप-5 पेंट कंपनियों में है जिसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी अपने पेंट्स Indigo ब्रांडनेम से ही बेचती है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला है. पूर्व इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड अंबेसडर हैं.
यह भी पढ़ेंः किसानों का नया प्लान! इस बिजनेस से होगा डबल मुनाफा, तेजी से दोगुनी होगी इनकम
सितंबर 2020 तक कंपनी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये प्लांट राजस्थान के जोधपुर, केरल के कोच्चि और पुड्डुकोटई में है. इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता सालाना 1,01,903 किलोलीटर लिक्विड पेंट की है. इसके अलावा पुट्टी और पाउडर पेंट्स में इसकी सालाना क्षमता 93,228 मीट्रिक टन है. कंपनी के इश्यू का लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज है.
क्या है लॉट साइज?
इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस आईपीओ में 10 शेयरों का एक लॉट है. इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 10 शेयरों के लिए यानी 14,900 रुपये निवेश करना होगा. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेगा. प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ने मर्चेंट बैंकर्स के साथ मिलकर इंडिगो पेंट्स का प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया है.
यह भी पढ़ेंः PM-Kisan: आपकी इस गलती की वजह से खाते में नहीं आ रहे पैसे, ऐसे करें सुधारफंड को कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी?
कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपए की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा. कंपनी 50 करोड़ रुपए में टिंटिंग मशीन और ज़ीरोशेकर्स खरीदेगी. इसके अलावा 25 करोड़ रुपए का इस्तेमाल रीपेमेंट में किया जाएगा.
ग्रे मार्केट में हिट
शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले ही इंडिगो पेंट्स ग्रे मार्केट में पीमियम भाव पर ट्रेड करते नजर आ चुका है. कंपनी द्वारा आईपीओ के ऐलान के बाद से ही तय इश्यू प्राइस से 50 फीसदी प्रीमियम भाव पर ट्रेड करते दिखा. 15 जनवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 840-850 रुपये के आसपास था. इसका मतलब है कि उस दिन यह 2,340-2,330 रुपये के बीच बिक रहा था.
एम एस धोनी हैं ब्रांड अंबेसडर
इंडिगो देश की टॉप-5 पेंट कंपनियों में है जिसका कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी अपने पेंट्स Indigo ब्रांडनेम से ही बेचती है. इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क 27 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों में फैला है. पूर्व इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी इसके ब्रांड अंबेसडर हैं.
यह भी पढ़ेंः किसानों का नया प्लान! इस बिजनेस से होगा डबल मुनाफा, तेजी से दोगुनी होगी इनकम
सितंबर 2020 तक कंपनी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये प्लांट राजस्थान के जोधपुर, केरल के कोच्चि और पुड्डुकोटई में है. इसकी इंस्टॉल्ड क्षमता सालाना 1,01,903 किलोलीटर लिक्विड पेंट की है. इसके अलावा पुट्टी और पाउडर पेंट्स में इसकी सालाना क्षमता 93,228 मीट्रिक टन है. कंपनी के इश्यू का लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज है.