निवेशकों के लिए खुशखबरी! कल खुलेगा Indigo Paints का IPO, जानें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

आईपीओ मार्केट में है पैसा कमाने का शानदार मौका
Indigo Paints IPO: इंडिगो पेंट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानी 20 जनवरी को खुलेगा. आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में यह प्रीमियम पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 19, 2021, 12:52 PM IST
नई दिल्ली. अगर आप भी आईपीओ मार्केट में पैसा कमाना चाहते हैं तो साल 2021 में भी कई कंपनियां आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के बाद अब देश की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) अपना IPO लेकर आ रही है. इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को खुलने जा रहा है. बता दें कि यह आईपीओ 20 से 22 जनवरी 2021 तक के लिए खुलेगा. इंडिगो पेंट्स का नए साल पर यह दूसरा आईपीओ होगा.
300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
इंडिगो पेंट्स की अपने आईपीओ के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपए की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा. फंड का एक हिस्से इस्तेमाल रीपेमेंट में किया जाएगा.
प्राइस बैंड 1480-1490 रुपएइंडिगो पेंट्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया है. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व है. कर्मचारियों को इंडिगो पेंट्स के शेयर डिस्काउंट पर 148 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लौटी चमक, Sensex 48,970 के करीब तो Nifty 14405 के स्तर पर कर रहा कारोबार
कम से कम इतना करना होगा निवेश
किसी भी निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ में एक लॉट 10 शेयरों का होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 शेयरों के लिए या 14900 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम इसके गुणक में कितना भी निवेश किया जा सकता है.
ये हैं मौजूदा निवेशक
इंडिगो पेंट्स के मौजूदा निवेशकों की बात करें तो 20.05 लाख शेयर सीकोइया कैपिटल इनवेस्टमेंट IV, 21.65 लाख इक्विटी शेयर SCI इनवेस्टमेंट्स V और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान बेच रहे हैं. इस IPO के लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइड फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज है.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी में चमक, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव
ग्रे मार्केट में प्रीमियम किया ट्रेड
आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है. आईपीओ के ऐलान के बाद यह अपने इश्यू प्राइस के हायर बैंड 1490 रुपये से 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग करता नजर आ रहा है. 15 जनवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 840-850 रुपये के आसपास था. यानी उस दिन यह 2,340-2,330 के बीच बिक रहा था.आईपीओ वॉच के आंकड़ों के मुातबिक इसका इश्यू प्राइस 1490 रुपये है.
300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
इंडिगो पेंट्स की अपने आईपीओ के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपए की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा. फंड का एक हिस्से इस्तेमाल रीपेमेंट में किया जाएगा.
प्राइस बैंड 1480-1490 रुपएइंडिगो पेंट्स ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1480-1490 रुपए तय किया है. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व है. कर्मचारियों को इंडिगो पेंट्स के शेयर डिस्काउंट पर 148 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लौटी चमक, Sensex 48,970 के करीब तो Nifty 14405 के स्तर पर कर रहा कारोबार
कम से कम इतना करना होगा निवेश
किसी भी निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ में एक लॉट 10 शेयरों का होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 शेयरों के लिए या 14900 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम इसके गुणक में कितना भी निवेश किया जा सकता है.
ये हैं मौजूदा निवेशक
इंडिगो पेंट्स के मौजूदा निवेशकों की बात करें तो 20.05 लाख शेयर सीकोइया कैपिटल इनवेस्टमेंट IV, 21.65 लाख इक्विटी शेयर SCI इनवेस्टमेंट्स V और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान बेच रहे हैं. इस IPO के लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, इडलवाइड फाइनेंशियल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज है.
ये भी पढ़ें: मंगलवार को फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी में चमक, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव
ग्रे मार्केट में प्रीमियम किया ट्रेड
आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है. आईपीओ के ऐलान के बाद यह अपने इश्यू प्राइस के हायर बैंड 1490 रुपये से 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेडिंग करता नजर आ रहा है. 15 जनवरी को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 840-850 रुपये के आसपास था. यानी उस दिन यह 2,340-2,330 के बीच बिक रहा था.आईपीओ वॉच के आंकड़ों के मुातबिक इसका इश्यू प्राइस 1490 रुपये है.