(फोटो- twitter.com/IndiGo6E)
नई दिल्ली. पोहा का नाम लेते ही इसकी चाह रखने वालों के मुंह में इसका स्वाद घुल जाता है. यह डिश लगभग देशभर में बनाई और काफी चाव से खाई जाती है. इस बीच पोहे को लेकर एक दिलचस्प मामला सामने आया है.
दरअसल, देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ऐसा ट्वीट किया जिससे लोग ने उसे घेरे में ले लिया. कंपनी ने पोहा को सलाद बताते हुए उसे ट्वीट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई.
Salads that are prepared and served on the same day, do try them. You’ll toss everything else away. #AiromaticFresh #goIndiGo https://t.co/9BuLhqnq2f pic.twitter.com/9QANRafwWl
— IndiGo (@IndiGo6E) January 28, 2023
Indigo ने क्या कहा
इंडिगो अपनी ट्विटर पोस्ट में नाश्ते में खाए जाने वाले पोहे की तस्वीर शेयर करते हुए उसे ‘फ्रेश सलाद’ बताया गया. पोस्ट पर ‘मेड टूडे, सर्व टूडे’ का स्लोगन लिखा गया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ” ताजा सलाद परोसे जाते हैं उन्हें जरा आजमाएं. इसके बाद आप बाकी सब कुछ फेंक देंगे.”
सोशल मीडिया पर आ गई रिएक्शन की बाढ़
इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब शेयर कर इंडिगो एयरलाइन को ट्रोल किया. पोहा भी ऑनलाइन ट्रेंड करने लगा है. विमानन कंपनी का यह पोस्ट जमकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 3.48 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- मंगलुरु से दिल्ली का सफर हुआ आसान, IndiGo ने शुरू की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल
इंटरनेट पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये बिलकुल भी सलाद नहीं हो सकता- इसे पोहा कहते हैं. कृपया अपने फैक्ट्स को सुधारें. एक यूजर ने लिखा, “इंदौर के सभी लोग इतने स्वस्थ हैं कि वे पोहा का ताजा” सलाद” छिले सेंवई के साथ खाते हैं.”
All ppl from Indore are so healthy as they eat fresh “salad” of Poha with sprinkled vermicelli (sev) nd tossed with a nice dressing(rasa)
— Lotus (@LotusBharat) January 29, 2023
इंडिगो दुनिया की टॉप-20 समयपाबंद एयरलाइंस की सूची में
गौरतलब है कि इंडिगो को वैश्विक स्तर पर टॉप-20 समयपाबंद एयरलाइन में शामिल किया गया है. एविएशन सेक्टर की कंपनी ओएजी की रिपोर्ट के अनुसार, समय की पाबंदी के लिहाज से 2022 में इंडिगो 15वें स्थान पर है. वैश्विक स्तर पर 2022 में 20 सबसे अधिक समय पाबंद एयरलाइंस में इंडिगो 15वें स्थान पर है. एयरलाइन को 2019 में 54वां स्थान मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Indigo, Indigo Airlines, Twitter