होम /न्यूज /व्यवसाय /IndiGo 31 अक्टूबर से शुरू कर रही कई डायरेक्ट फ्लाइट, जानें रूट्स-किराया और बाकी डिटेल

IndiGo 31 अक्टूबर से शुरू कर रही कई डायरेक्ट फ्लाइट, जानें रूट्स-किराया और बाकी डिटेल

इंडिगो यात्रियों से चेक इन बैगेज के लिए पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है.

इंडिगो यात्रियों से चेक इन बैगेज के लिए पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है.

इंडिगो (IndiGo) कुछ रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट इस महीने के आखिर से शुरू करने जा रही है.इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनो ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) कुछ रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट इस महीने के आखिर से शुरू करने जा रही है. इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में काफी सुविधा होने वाली है. एयरलाइंस ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है.

    बता दें कि इसी तरह, स्पाइसजेट (SpiceJet) भी 31 अक्टूबर से मुंबई (Mumbai) को राजस्थान के तीन शहरों उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर को डायरेक्ट फ्लाइट से कनेक्ट करने जा रही है.

    किस रूट पर शुरू होंगी ये फ्लाइट

    >> इंडिगो दिल्ली पटना, पटना दिल्ली, पटना मुंबई और पटना हैदराबाद, बेंगलुरु पटना रूट पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर से नई डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है.

    >> इंडिगो (IndiGo) ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर से जोड़ने वाली डायरेक्ट फ्लाइट 2 नवंबर को शुरू करेगी.

    >> 31 अक्टूबर, 2021 से कानपुर और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू होगी, जबकि 1 नवंबर, 2021 से कानपुर हैदराबाद, कानपुर बेंगलुरु और कानपुर मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है.

    जानिए कितना है किराया
    इंडिगो ने दिल्ली पटना रूट पर शुरुआती किराया 5115 रुपये रखा है. इसी तरह, पटना दिल्ली रूट पर शुरुआती किराया 5202 रुपये है. पटना मुंबई और पटना हैदराबाद रूट पर यह किराया 6042 रुपये है.

    ये भी पढ़ें: नौकरी बदलने पर तुरंत PF निकालना है घाटे का सौदा, बैलेंस पर मिलता है 3 साल तक ब्याज- जानिए सबकुछ

    इस तरह कर सकते टिकट बुक
    यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसी तरह, स्पाइसजेट की नई डायरेक्ट फ्लाइट के लिए https://www.spicejet.com/ पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.

    फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं करेगी Indigo
    इंडिगो के ग्राहकों को अभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. हाल ही में इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा था कि इस समय शिड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करना अव्यावहारिक होगा. उन्होंने कहा कि इसके बजाय विभिन्न देशों के साथ एयर बबल फ्लाइट्स की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जाना ही बेहतर होगा.

    Tags: Business news in hindi, Flight schedule, Indigo, Indigo Airlines, Kolkata Darbhanga Indigo Flight, New Flight

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें