इंडिगो यात्रियों से चेक इन बैगेज के लिए पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली. बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने कई रूट्स पर नई डायरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) की शुरुआत की है. इसके अलावा जो लोग देश की खास जगहों पर घुमने के शौकीन हैं उनके लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. बता दें कि IndiGo 16 दिसंबर से देश के सबसे प्रचलित धार्मिक स्थल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट स्टार्ट करने जा रही है. इससे पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में काफी सुविधा होने वाली है.
16 दिसंबर से शुरू होगी इस जगह के लिए फ्लाइट
एयरलाइंस कंपनी तिरुपति के लिए 16 दिसंबर से दैनिक उड़ान संचालित करने जा रही है. इंडिगो द्वारा जारी शीतकालीन कार्यक्रम के अनुसार, ये उड़ान कोयंबटूर एयरपोर्ट से शाम 6.40 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8 बजे तिरुपति पहुंचेगी. इसी तरह यह तिरुपति से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.20 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.
2016 में कुछ समय के लिए की गई थी शुरू
इस फ्लाइट को एयर कार्निवल के तहत 2016 में कुछ समय के लिए स्टार्ट किया था. जिसमें इसे यात्रियों से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिला था. हालांकि इसे कुछ समय बाद ही बंद कर दिया गया. फ्लाइट के बद होने से तिरुपति घुमने वाले भक्तों को काफी निराशा हुई थी.
इन राज्यों के लिए है डायरेक्ट फ्लाइट
इंडिगो 2 नवंबर से कोलकाता के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू करेगी. जो हफ्ते में तीन दिन चलेगी. कुछ महीने पहले महामारी के कारण इस फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी. इसके अलावा चेन्नई से पांच, मुंबई से तीन और नई दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु से दो दो कनेक्शन हैं.
शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट
इंडियो ने UDAN योजना के तहत शिलांग और डिब्रूगढ़ (Shillong to Dibrugarh) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हो गई है. इंडिगो ने 78 सीटों वाले ATR 72 को इस रुट के लिये तैनात किया है. शिलांग से ये फ्लाइट सुबह 10.20 मिनट पर टेक ऑफ करेगी तो डिब्रूगढ़ से सुबह 11.55 बजे शिलांग के लिये उड़ान भरेगी. लोगों को शिलांग और डिब्रूगढ़ के बीच यात्रा करने के लिए सड़क और ट्रेन द्वारा 12 घंटे की लंबी यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब केवल 75 मिनट की उड़ान का विकल्प चुनकर दोनों शहरों के बीच आसानी से उड़ान भर जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Flight schedule, Indigo, Indigo Airlines, Kolkata Darbhanga Indigo Flight, New Flight
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!