पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार से 6 जुलाई से दो हफ्ते के लिए फ्लाइट्स पर रोक लगाने की अपील की है. (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री (International Flights Services) उड़ान सेवाएं 'अनलॉक 2.0' के दौरान चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू होंगी. कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के मद्देनजर, भारत ने मार्च के अंतिम सप्ताह में सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया था. हालांकि, घरेलू उड़ानों ने दो महीने के अंतराल के बाद सीमित मार्गों में परिचालन शुरू कर दिया है, अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी.
देश में अनलॉक-2 के लिए सोमवार रात गाइडलाइन जारी कर दी गई. कोरोना संक्रमण (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर यह 31 जुलाई तक जारी रहेगा.
अनलॉक के दूसरे फेज में भी मार्च के आखिरी हफ्ते से बंद अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-इतिहास का हिस्सा बन चुकी Atlas साइकिल की फैक्ट्री फिर हो सकती है शुरू! आई ये बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air india, Air India Sale, Business news in hindi, Domestic Flights