होम /न्यूज /व्यवसाय /अप्रैल से बदल जाएंगे विदेश में घूमने के नियम, अब सरकार आपसे वसूलेगी ये टैक्स

अप्रैल से बदल जाएंगे विदेश में घूमने के नियम, अब सरकार आपसे वसूलेगी ये टैक्स

अप्रैल से महंगा हो जाएग विदेशी टूर करना

अप्रैल से महंगा हो जाएग विदेशी टूर करना

आम बजट 2020 में केंद्र सरकार एक ऐसा प्रस्ताव लेकर आई है, जिसके तहत विदेश के लिए टूर पैकेज खरीदने या किसी अन्य रूप में व ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अब बहुत जल्द आपकी विदेश यात्रा महंगी होने वाली है. आगामी 1 अप्रैल 2020 के बाद विदेशी टूर पैकेज खरीदना और विदेशों में कोई भी फंड खर्च करना महंगा हो जाएगा. अगर कोई विदेशी टूर पैकेज खरीदता है या विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराता है तो 7 लाख रुपये से अधिक की रकम पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) देना होगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने आम बजट 2020 में सेक्शन 206C में संशोधन कर विदेशी टूर पैकेज और फंड पर TCS लगाने का प्रस्ताव दिया है.

    अगर कोई विदेश में ट्रैवल, शिक्षा व अन्य तरह का कोई खर्च करता है या किसी को​ गिफ्ट भेजता है या फिर निवेश करता है तो इस तरह का ट्रांजैक्शन आरबीआई के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत रेग्युलेट होगा. इसके तहत उच्चतम सीमा एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख डॉलर तय की गई है. 70 रुपये के एक्सचेंज ​रेट के हिसाब से यह रकम करीब 1.75 करोड़ रुपये होती है.

    यह भी पढ़ें: SBI दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का मौका! बस 1 दिन का है समय



    क्या है नया नियम
    इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 206C के तहत अगर कोई अधिकृत डीलर एक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये से अधिक रकम को एलआरएस के जरिए विदेश भेजता है तो उन्हें 5 फीसदी की दर से TCS देना होगा. इस नियम में आगे कहा गया है कि विदेशी टूर पैकेज बेचने वाले सेलर पर TCS देने की जिम्मेदारी होगा. अगर पैन या आधार नहीं मुहैया कराया जाता है तो इसके लिए 5 फीसदी की जगह 10 फीसदी की दर से TCS देना होगा.

    विदेश में पढ़ाई हो जाएगी महंगी
    इन विदेशी टूर पैकेज में भारत के बाहर किसी एक देश या कई देशों का टूर पैकेज शामिल है. इनमें ट्रैवल का खर्च, होटल में ठहरने का खर्च, बोर्डिंग, लॉजिंग समेत अन्य तरह के सभी खर्च शामिल होंगे. सरकार के इस प्रस्ताव के बाद अब विदेश में पढ़ाई के लिए जाने से लेकर छुट्टियां मनाना तक महंगा हो जाएगा.

    यह भी पढ़ें: इन बैंकों में है सेविंग अकाउंट तो हो जाएं खुश! मिल रहा है 7 फीसदी ब्याज



    हालांकि, जब जानकारों से पूछा गया कि क्या बैंक या मनी चेंजर्स के जरिए विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराने पर भी 5 फीसदी की दर से TCS देना होगा? जानकारों का कहना है कि कोई भी अधिकृ​त व्यक्ति जो ग्राहकों से इस तरह का पेमेंट लेता है तो इसके लिए उन्हें 5 फीसदी की दर से TCS काटना होगा.

    मिल सकता है रिफंड
    फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में विशेषज्ञ के हवाले से लिखा है कि वास्तविक तौर पर विदेशी दौरा महंगा नहीं होगा. दरअसल, इनकम टैक्स दाखिल कर इस पर रिफंड क्लेम किया जा सकता है. विशेषज्ञ ने बताया है कि ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए TCS को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर रिफंड के लिए क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, इस रिफंड केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो ITR दाखिल करते हैं.

    यह भी पढ़ें: अप्रैल से सुकन्या और PPF खाते को लेकर होगा बड़ा बदलाव! जानें सभी बातें

    Tags: Business news in hindi, RBI, Rbi policy, Tour and travel business

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें