सबसे अमीर महिला
नई दिल्ली. क्या आप दुनिया की सबसे अमीर महिला के बारे में जानते है. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि इनका का नाम फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट है, जो कि दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. हालांकि दुनिया के टॉप अरबपतियों की सूची में इनका नाम 15वें स्थान पर है. इनके अलावा 14 ऐसे पुरुष हैं, जिनकी संपत्ति बेटनकोर्ट से ज्यादा है. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, अरबपतियों की लिस्ट में ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी लॉरेल की वारिस फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट को सेल्फ मेड यानी अपने दम पर करोड़पति बनने वालों की लिस्ट में शामिल किया है.
उनकी कुल संपत्ति 5250 करोड़ डॉलर है. भारतीय रुपये के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 3.72 लाख करोड़ रुपए है. बेटनकोर्ट लॉरेल के संस्थापक यूजीन शूएलर की पोती और 1997 से कंपनी के बोर्ड की सदस्य हैं. बेटनकोर्ट मेयर्स ने अपनी मां लिलियन बेटेनकोर्ट की सितंबर 2017 में मौत हो जाने के बाद पिछले साल अरबपतियों की सूची में कदम रखा था. उनकी संपत्ति में करीब 7.1 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: यहां पैसा लगाने वालों को मिलती है ₹5441 मंथली इनकम की गारंटी!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Women Day, Women