होम /न्यूज /व्यवसाय /इस धनतेरस पर कहां करें निवेश Gold या Cryptocurrency में, जानें किसमें है ज्यादा मुनाफा

इस धनतेरस पर कहां करें निवेश Gold या Cryptocurrency में, जानें किसमें है ज्यादा मुनाफा

Cryptocurrency Market में कम पहचानी जाने वाली डिजिटल करेंसी घंटों में लोगों को हजारों फीसदी का मुनाफा दे रही हैं.

Cryptocurrency Market में कम पहचानी जाने वाली डिजिटल करेंसी घंटों में लोगों को हजारों फीसदी का मुनाफा दे रही हैं.

भारत में भी इस डिटिजल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

    Cryptocurrency News: त्योहारों का मौसम चल रहा है. दीपावली (Diwali 2021) नजदीक आ रही है. दिवाली और धनतेरस (Dhanteras 2021) धन संपदा और समृद्धि के त्योहार हैं. धनतेरस के दिन लोग सोना खरीदते हैं. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना (Gold) खरीदने से घर-परिवार में खुशहाली और समृद्धि होती है.

    समय बदले से साथ समृद्धि के संसाधनों और प्रतीकों में भी बदलाव हुआ है. अब लोग धातु सोने के स्थान पर डिजिटल गोल्ड लेना ज्यादा पसंद करते हैं. और सोने भी ज्यादा लोग डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी सोने से कई गुना रिटर्न दे रही है.

    अगर आज के रेट की बात की जाए तो इस समय बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 62,228 अमेरिकी डॉलर पर ट्रेड कर रही है. इथीरियम (Litecoin) की कीमत 188.64 अमेरिकी डॉलर चल रही है. अगर भारत में बिटक्वाइन की कीमत की बात करें तो इस समय बिटक्वाइन के दाम 46 लाख रुपये से ऊपर चल रहे हैं.

    भारत में भी इस डिटिजल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

    मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में भारत में क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, इथीरियम जैसी डिजिटल करेंसी में निवेश का चलन बढ़ा है. दरअसल, ये करेंसी उम्मीद से परे रिटर्न दे रही हैं.

    खर्चों पर लगाएं लगाम और बचत पर दें ध्यान, महंगाई से राहत दिलाएंगी ये टिप्स

    सबसे खास बात ये है कि क्रिप्टोकरेंसी में बहुत कम पैसों में भी निवेश किया जा सकता है, जबकि धनतेरस में पर ठोस सोना खरीदने का चलन है और इसके लिए लोगों हजारों रुपये खर्च करने होते हैं जो हर किसी के बस में नहीं होते. हालांकि अब डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं. बाजार में ऐसे तमाम ऑप्शन हैं जहां आप कम रुपये में भी सोने में निवेश कर सकते हैं.

    अगर रिटर्न की बात करें तो निश्चित ही क्रिप्टोकरेंसी, किसी भी प्रकार से सोने से ज्यादा रिटर्न दे रही है.

    मार्केट एक्सपर्ट बताते हैं कि त्योहारों पर जिस तरह शगुन के तौर पर हम सोना या चांदी खरीदते हैं, उसी तरह निवेशकों में अब बिटकॉइन आदि खरीदने का चलन भी बढ़ा है. इसलिए बेहतर होगा कि ज्यादा नहीं तो कम ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करके देखना चाहिए.

    कैसे करें निवेश
    जिस तरह से स्टॉक एक्सचेंज पर आप शेयरों की खरीद-फरोख्त करते हैं, उसी तरह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं और जब मुनाफा मिले तो बेच सकते हैं.

    कितने की तरह होती हैं क्रिप्टोकरेंसी
    बाजार में इन दिनों हजारों से ज्यादा तादाद में क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं. इनमें Bitcoin, इथीरियम (ETH), लिटकॉइन (LTC), डॉगकॉइन (Dogecoin) फेयरकॉइन (FAIR), डैश (DASH), पीरकॉइन (PPC), रिपल (XRP) शामिल हैं.

    Tags: Bitcoin, Cryptocurrency, Gold

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें