बेहतर रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए इक्विटी में पैसा निवेश करें.
नई दिल्ली. दुनियाभर के शेयर बाजारों में फिलहाल गिरावट देखी जा रही है. इस साल बाजार रुस-यूक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई व मंदी की आशंका से रिकवर नहीं कर पाए हैं. भारतीय शेयर बाजार ने फिर अन्य मार्केट्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन कुछ दूर ऊपर जाने के बाद ये भी औंधे मुंह पलट जा रहा है.
ऐसे में अगर कोई अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश शुरू करना चाहे तो भी वह ये नहीं समझ पा रहा कि उसका पैसा कहां सुरक्षित रहेगा. मनी मार्केट में जब चारों ओर त्राहिमाम मचा हुआ है तब निवेशकों को 3 प्रमुख बातों को ध्यान में रखकर अपने निवेश की शुरुआत करनी चाहिए. इससे उनका पैसा बढ़ने और सुरक्षित रहने की संभावना भी बढ़ जाएगी. मिंट के एक लेख के हवाले से हम आपको इन तीन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Meesho ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहले दिन ही 87.6 लाख मिले ऑर्डर, कारोबार में 80% की लगाई छलांग
खर्च से अधिक बचाएं
पीजीआईएम इंडिया पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के पोर्टफोलियो मैनेजर सुरजीत सिंह अरोड़ा कहते हैं कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए यह साल काफी चुनौतियों भरा लगता है. हालांकि, अगले 3-5 सालों में भारतीय शेयर की स्थिति बेहतर दिखती है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए आप जितना खर्च करते हैं उससे अधिक बचाएं. ये एक तरीका है जिससे आप पैसा जुटाने में सफल हो सकते हैं.
लंबे समय के लिए शेयरों में डाले पैसा
कंपाउंडिंग कमाल की चीज है. जो लोग इसे समझते हैं इसे बहुत कमाते हैं. आपको 100-आपकी उम्र=% के रूल के तहत शेयरों में पैसा लगाना चाहिए. आसान शब्दों में समझें तो अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपको (100-30) 70 फीसदी निवेश इक्विटी में होना चाहिए. आपको कम-से-कम 10 साल का निवेश शेयर बाजार में करना चाहिए ताकि आप उसका अच्छे से फायदा ले सके.
रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग
जानकारों के अनुसार, आप जिस साल रिटायर होने वाले हैं उस साल के खर्च से 30 गुना अधिक आपका रिटायरमेंट फंड होना चाहिए. मान लीजिए कि आज से 30 साल बाद आपका सालाना खर्च आज के 3 लाख रुपये से बढ़कर 12 लाख रुपये हो जाए तो आपको इसके हिसाब से 30 गुना अधिक यानी 3.6 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड चाहिए होगा. आपका खर्च कैलकुलेट करने के लिए आप रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Investment tips, Personal finance, Retirement fund, Retirement savings
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत