Investment Tips: एक बुद्धिमान निवेशक हमेशा नई तकनीकों को अपनाता है, जो आर्थिक लेनदेन को सरल और कम जटिल बनाती हैं.
PPF: कोरोना काल में बचत का महत्व सबको समझ में आ गया है. ज्यादातर कमाने वाले व्यक्ति ऐसे निवेश विकल्प की तलाश में हैं जहां निवेश सुरक्षित भी हो और रिटर्न भी अच्छा है. ऐसे लोगों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें रिस्क भी सबसे कम होता है. साथ ही टैक्स की भी बचत होती है.
PPF में निवेश पर पूरी तरह से सरकार से संरक्षण मिला हुआ है. इसमें निवेश करने से आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है. बस आपको जरूरत है कि आप सावधानी पूर्वक निवेश करें.
लंबी अवधि में निवेश कर PPF से बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. सिर्फ 1000 रुपये हर महीने जमा करके 12 लाख रुपये से ज्यादा रुपये मिल सकते हैं. इसकी शुरुआत 1968 में राष्ट्रीय बचत संगठन ने एक छोटी बचत के रूप में की गई थी.
जानिए कितनी मिलेगी ब्याज
केंद्र सरकार हर तिमाही में PPF अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव करती है. ब्याज दर आमतौर पर 7 फीसदी से 8 फीसदी रहती है जो कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए थोड़ी कम या बढ़ सकती है. मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो सालाना तौर पर चक्रवृद्धि है. यह कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- इस सरकारी स्कीम से मिल सकती है 10 हजार रुपए की मसिक पेंशन, जानिए डिटेल व अन्य फायदे
PPF अकाउंट में आप कम से कम 500 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये हर साल निवेश कर सकते हैं. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है. इसके बाद आप इन पैसों को निकाल सकते हैं या फिर हर 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
जानिए पूरी स्कीम का हिसाब-किताब
अगर आप PPF अकाउंट में हर महीने 1000 रु जमा करते हैं तो 15 साल में आपकी निवेश राशि 1.80 लख रुपये होगी. इस पर 1.45 लाख रुपये ब्याज मिलेगा. यानी मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3.25 लाख रुपये मिलेंगे. अब अगर आप 5 साल और PPF अकाउंट को बढ़ाते हैं और हर महीने 1000 रु का निवेश जारी रखते हैं तो आपकी कुल निवेश राशि 2.40 लाख रुपये हो जाएगी. इस रकम पर 2.92 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी के बाद आपको 5.32 लाख रुपये मिलेंगे.
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने के बाद इसे तीन बार 5-5 साल के लिए बढ़ाते हैं (कुल तीस साल) और हर महीने 1000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो आपके द्वारा कुल निवेश की गई रकम 3.60 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर 8.76 लाख रुपये ब्याज मिलेगी. इस तरह मैच्योरिटी पर कुल 12.36 लाख रुपये मिल जाएंगे.
लोन की सुविधा
अगर आपने PPF में निवेश किया है तो इस अकाउंट पर लोन भी लेने की सुविधा मिलती है. लेकिन इसका फायदा उठआने के लिए अकाउंट खुलने के तीसरे या छठे साल में मिलेगा. PPF अकाउंट के 6 साल पूरे होने पर थोड़ा बहुत पैसे भी निकाल सकते हैं.
.
Tags: Investment, Investment and return, Investment scheme, Investment tips, PPF, PPF account, Property investment
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट