नई दिल्ली. शेयर बाजार ने 2021 में अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया, लेकिन 2022 में अब तक लगातार झटके भी दे रहा. पिछले सप्ताह से ही जारी गिरावट में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 5 फीसदी नीचे आ चुके हैं. ऐसे में निवेशक कुछ खास टिप्स अपनाकर अपना पोर्टफोलियो बनाएं तो बाजार की इस गिरावट से खुद को बचा सकते हैं और पैसों का नुकसान भी नहीं होगा.
एकमुश्त न करें निवेश
जैसा कि आपने देखा पिछले एक सप्ताह में बाजार करीब 5 फीसदी नीचे आ गया है. ऐसे में अगर आपने 1,000 रुपये के स्टॉक खरीदे होते तो आपका कुल नुकसान महज 50 रुपये रहता, जबकि ज्यादा मुनाफे की लालच में 10 लाख का निवेश करने वालों को 50 हजार का घाटा उठाना पड़ा होगा. इससे साफ है कि पोर्टफोलियो में सारी रकम एक ही जगह नहीं लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें – कहीं इस वजह से तो नहीं गिरा बाजार, डूब गए खरबों रुपये
नए निवेशक अपनाएं ये रास्ता
अगर आप नए निवेशक हैं और बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है तो इक्विटी में पैसे लगाने के बजाए म्यूचुअल फंड का रास्ता चुनना बेहतर होगा. इससे आपको बाजार की समझ बढ़ाने का समय मिल जाएगा. इसके लिए आप इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं. ज्यादा अच्छा होगा अगर आप फंड प्रबंधन का काम एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के पेशेवरों पर छोड़ दें.
सिप के जरिये जाना ज्यादा सुरक्षित
इक्विटी वाले म्यूचुअल फंड में भी एकमुश्त पैसे लगाने के बजाए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाना चाहिए. इससे आपको बिना जोखिम उठाए ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. बाजार में गिरावट या बढ़त का भी ऐसे सिप पर अचानक ज्यादा असर नहीं पड़ता, जो पोर्टफोलियो को स्थिर बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें – ओटीटी बाजार पर छाने के लिए अमेजन-नेटफ्लिक्स ने पकड़ा अनुष्का का हाथ, की बड़ी डील
सोने-चांदी में भी लगा सकते हैं पैसे
शेयर बाजार में मची भगदड़ से बचने के लिए ज्यादातर निवेशक सोने-चांदी में फंड लगाते हैं. दुनियाभर के बाजारों पर जोखिम बढ़ते देख सोने की कीमतों में तेजी से उछाल आ रहा है. चांदी का भी उद्योगों में इस्तेमाल बढ़ रहा, जिससे अगले तीन साल में यह करीब ढाई गुना तक रिटर्न दे सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Investment tips, Share market
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस