होम /न्यूज /व्यवसाय /Stock Market : 3 दिन से बाजार में तेजी, निवेशकों को हुआ 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा

Stock Market : 3 दिन से बाजार में तेजी, निवेशकों को हुआ 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा

मंगलवार को भी लगभग सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

मंगलवार को भी लगभग सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Stock Market-आज निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, आईटी, एनर्जी और मेटल इंडेक्स 1 से 4 फीसदी तक आज उछल गए. बीएसई ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, आईटी, एनर्जी और मेटल इंडेक्स 1 से 4 फीसदी तक आज उछल गए.
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज बढ़कर 274.69 लाख करोड़ रुपये हो गया.
सेंसेक्‍स इंट्राडे में एक समय 732.68 अंक तक उछल गया था.

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई. तीन दिनों में सेंसेक्‍स में 1,725 अंकों का उछाल आया है. कुछ कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से निवेशकों का बाजार पर विश्‍वास लौटा है और पैसा लगा रहे हैं. मंगलवार को भी लगभग सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज 549.62 यानी 0.94% उछलकर 58,960.60 अंक पर बंद हुआ. इंट्राडे में एक समय यह 732.68 अंक तक उछल गया था.

मनीकंट्रोल  की एक रिपोर्ट के अनुसार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी आज सेंसेक्‍स की राह चला और 175.15 अंक की बढ़त के साथ 17,486.95 पर बंद हुआ. इस तेजी के साथ शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी में पिछले 3 दिनों में करीब 4.7 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज बढ़कर 274.69 लाख करोड़ रुपये हो गया. गुरुवार 13 अक्टूबर को यह करीब 270 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-  Diwali 2022: ये 5 शेयर दिखाएंगे ‘लक्ष्‍मी’ को आपके घर का रास्‍ता, लगा सकते हैं इन पर दांव

निफ्टी 50 के 39 शेयर हरे निशान में हुए बंद
निफ्टी 50 के कुल 50 शेयरों में से 39 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक 3.45 फीसदी की तेजी देखी गई. इसके अलावा आईटीसी (ITC), नेस्ले इंडिया भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन टुब्रो में भी अच्‍छी तेजी देखी गई. वहीं नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी लिमिटेड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और सन फार्मा का नाम शामिल हैं.

सेक्‍टोरल इंडेक्‍स भी तेज
निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, आईटी, एनर्जी और मेटल इंडेक्स 1 से 4 फीसदी तक आज उछल गए. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा तो स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला. बीएसई का ऑटो, कैपिटल गुड्स, FMCG, पावर और रियल्टी इंडेक्स में भी आज अच्‍छी बढ़त देखने को मिली. वहीं, बैंक, मेटल , ऑयल एंड गैस और आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त रही.

ये भी पढ़ें-  जोखिम उठाने वालों को मिला बंपर मुनाफा, पिछली दिवाली से अब तक 10,000 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न

वैश्विक बाजारों की बात करें तो कल रात अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई थी. Dow Jones कल 1.86% तेज था, तो S&P 500 में 2.65 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी. Nasdaq में कल 3.43% की तेजी थी. वैश्विक बाजारों में निवेशकों के सकारात्‍मक रुख का असर भी आज भारतीय शेयर बाजारों पर हुआ है.

Tags: BSE, Business news in hindi, Nifty, Sensex, Stock market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें