इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)
नई दिल्ली: अब आपको डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं है यानी अब घर बैठे आपको डीजल मिल जाएगा. देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) आपके घर तक डीजल पहुंचाएगी (diesel home delivery). कंपनी ने ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए हफसफर इंडिया (Humsafar India) और ओकारा फ्यूलोजिक्स (Okara Fuelogics) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
IOC ने बयान जारी कर इस बारे में बताया है. कंपनी ने कहा है कि फिलहाल अभी यह सुविधा मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुरू कर दी गई है. जल्द ही इसका विस्तार अन्य शहरों में भी किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि ओकारा फ्यूलोजिक्स के साथ पहले ही गठबंधन किया जा चुका था. महाराष्ट्र में यह सुविधा देने के लिए ओकारा के साथ गठजोड़ किया और अभी हाल ही में हमसफर भी इस सुविधा को देने में IOC की मदद करेगा.
यह भी पढ़ें: PF पर ब्याज के पैसे को लेकर आया बड़ा अपडेट, EPFO ने बताया कब आएगा पैसा?
किन शहरों में मिलेगी सुविधा
दोनों कंपनियों का लक्ष्य पुणे, नागपुर, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नवी मुंबई, सोलापुर सहित राज्य के विभिन्न शहरों में घरों तक डीजल आपूर्ति सेवाएं शुरू करना है. सेवा शुरू किए जाने के मौके पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के महाराष्ट्र कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिंह ने कहा, ‘‘मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, जेएनपीटी, पनवेल और भिवंडी में इस सेवा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डीजल खरीद की परेशानी को दूर कर उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाना है.’’
इन्हें होगा बड़ा फायदा
डोरस्टेप डीजल डिलीवरी की शुरुआत से थोक उपभोक्ताओं को सबसे कानूनी तरीके से डीजल उपलब्ध हो सकेगा. इस सिस्टम से कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, आवास समितियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, मोबाइल टावरों आदि को बहुत लाभ होगा.
20 लीटर मिलेगा डीजल
आपको बता दें इस स्कीम के तहत ग्राहकों को उनके घर पर ही 20 लीटर की केन में डीजल की डिलीवरी होती है. यानी आप 20 लीटर से ज्यादा ईंधन नहीं मंगवा सकेंगे. छोटी हाउसिंग सोसायटी, मॉल, हॉस्पिटल, बैंक, कन्स्ट्रक्शन साइट, किसान और शिक्षण संस्थानों के साथ साथ लघु उद्योगों को भी इस स्कीम से फायदा मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Diesel, Doorstep Diesel Delivery, IOC, Petrol and diesel
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात