नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने दिल्ली के स्टार्टअप हमसफर इंडिया (Humsafar India) के साथ डीजल की होम डिलीवरी (Diesel Home Delivery) शुरू कर दी है. हालांकि, इस सुविधा के तहत ग्राहक घर पर बैठे-बैठे ज्यादा से ज्यादा 20 लीटर डीजल ही मंगा सकते हैं. आईओसी ने मोबाइल ऐप फ्यूल हमसफर (Fuel Humsafar App) के जरिये पंजाब के पटियाला और मलेरकोटला में सफर-20 (Safar20) जेरी कैन में डीजल की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू कर दी है.
होम डिलीवरी से क्या और किसे होगा फायदा
हमसफर इंडिया के संस्थापक और निदेश सान्या गोयल ने कहा कि पहले ग्राहकों को बैरल में खुदरा दुकानों से डीजल खरीदना पड़ता था. इसमें उन्हें काफी दिक्कत होती थी. साथ ही डीजल की बर्बादी भी होती थी. वहीं, फ्यूल हमसफर ऐप ईंधन के आसान ऑर्डर और ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है. इस नई सेवा से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Diwali पर लोन लेकर खरीद रहे हैं कार तो पहले SBI-HDFC Bank समेत प्रमुख बैंकों की ब्याज दरें कर लें चेक
कहां-कहां शुरू हो चुकी है डोर स्टेप डिलीवरी
आईओसी ने बताया कि होम डिलीवरी सर्विस उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि यह सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Fraud Alert: फेस्टिवल गिफ्ट के मैसेज में आए लिंक पर ना करें क्लिक, खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
कैसे रहे आईओसी के दूसरी तिमाही के नतीजे
आईओसी का वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 6,360.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को अप्रैल-जून 2021 तिमाही में 5,941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान 1.9 करोड़ टन तेल बेचा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी बिक्री 1.77 करोड़ टन रही थी. तिमाही के दौरान कंपनी की रिफाइनरियों ने 1.52 करोड़ टन कच्चे तेल को ईंधन में तब्दील किया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1.39 करोड़ टन रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Doorstep Diesel Delivery, Indian Oil, IOC, Petrol diesel price