होम /न्यूज /व्यवसाय /Burger King Listing: 92 फीसदी प्रीमियम दर पर लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर्स, निवेशकों की भरी झोली

Burger King Listing: 92 फीसदी प्रीमियम दर पर लिस्ट हुए बर्गर किंग के शेयर्स, निवेशकों की भरी झोली

बर्गर किंग

बर्गर किंग

Burger King Share Price: बर्गर किंग के शेयर्स 92 फीसदी तक के प्रीमियम दर पर लिस्ट हो गए हैं. सोमवार को बीएसई पर बर्गर क ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. आज बर्गर किंग (Burger King) के शेयर्स 92 फीसदी प्रीमियम दर के साथ लिस्ट हो गए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बर्गर किंग का शेयर प्राइस (Burger King Share Price) 115.35 रुपये प्रति शेयर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 112.50 रुपये पर हुआ है. BSE पर यह 92.25 फीसदी और NSE पर यह 87.5 फीसदी प्रीमियम दरों पर लिस्ट हुआ है. 810 करोड़ रुपये के बर्गर किंग के IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. निवेशकों के लिए इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 दिसंबर को 59-60 रुपये प्रति शेयर पर खुला था. निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स का ही नतीजा रहा कि इसे 156 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यहां तक की 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन खुलने के कुछ घंटों के अंदर ही शुरुआती शेयरों को ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया.

    बर्गर किंग 100 गुना सब्सक्राइब होने वाला इस साल का चौथा आईपीओ
    क्वॉलिफाईड इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए तय किए शेयर्स को 86.64 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसी प्रकार गैर-संस्थागत निवेशकों ने 354.11 गुना और रिटेल निवेशकों (Retail Investors) ने 68.15 गुना सब्सक्राइब किया. इस साल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला यह चौथा IPO  है. इससे पहले Mazagon Dock Shipbuilders को 157.41 गुना, Happiest Minds को 156.65 गुना और Chemcon Speciality को 149.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

    यह भी पढ़ें: Pre-Budget चर्चा पर आज से शुरू होगा वित्त मंत्री के बैठकों का दौर, जानिए सबसे पहले किनसे करेंगी बातचीत

    देशभर में 268 स्टोर्स को ऑपरेट करती है बर्गर किंग
    इस आईपीओ में 450 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले शेयर्स शामिल हैं. बर्गर किंग इंडिया ने एंजेल इन्वेस्टर्स (Angel Investors) के जरिए 364.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, CLSA इंडिया, ऐडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल इस ऑफर के मैनेजर्स है. वर्तमान में इस क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन के पास इंडिया में कुल 268 स्टोर्स हैं. इसमें से 8 फ्रेंचाइजी के स्टोर्स हैं, जिसमें से ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर हैं. जबकि, अन्य सभी का मालिकाना हक कंपनी के पास ही है.

    यह भी पढ़ें: रोड पर चल रहे आधे से अधिक वाहनों का इंश्योरेंस नहीं, दोपहिया वाहनों की तादाद सबसे ज्यादा- रिपोर्ट

    कल खुलेगा Mrs Bectors का आईपीओ
    इस बीच दूसरे आईपीओ के मौके की बात करें तो ​ब्रेड व​ बिस्किट बनाने वाली कंपनी Mrs Bectors का आईपीओ 15 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. तीन दिनों बाद यानी 17 दिसंबर को यह इसका सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. इसके लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के साथ प्राइस बैंड 286—2888 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 4.54 करोड़ रुपये वैल्यू के इक्विटी शेयर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 500 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर शेयर (OFS) का विकल्प मिलेगा. Mrs Bectors के आईपीओ के लिए न्यूनतम बिड 50 इक्विटी शेयरों का लॉट होगा और निवेशक 50 शेयरों के मल्टीपल में निवेश कर सकेंगे.

    Tags: Business news in hindi, IPO

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें