नई दिल्ली. अगर आप हर महीने भारतीय रेल (Indian Railways) से ज्यादा सफर करते हैं लेकिन टिकट बुकिंग की लिमिट आपको परेशानी करती है तो घबराएं नहीं. दरअसल, आप एक महीने में एक आईआरसीटीसी यूजर आईडी (IRCTC User ID) से 12 रेल टिकट बुक कर सकते हैं.
हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया,”अगर आप एक रजिस्टर्ड आईआरसीटीसी यूजर हैं, तो आप अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर महीने के 12 टिकट बुक कर सकते हैं.”
If you are a #IRCTC registered user you can now link your Aadhar with your #IRCTCaccount and book upto 12 #Train #tickets in a month@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 15, 2022
जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है. अगर आपने अपने आधार (Aadhaar) को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करा रखा है, तो आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO Update : अगले सप्ताह मोटा पैसा कमाने का मौका, LIC से पहले आ रहा इस कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स
IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से ऐसे करें लिंक
>> सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर जाएं.
>> अकाउंट में लॉग इन करें.
>> होम पेज पर आपको ‘माई अकाउंट’ ऑप्शन में ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आधार संबंधी जानकारी दर्ज करें और चेक बॉक्स में जाकर ‘Send OTP’ का ऑप्शन चुनें.
>> अब ओटीपी दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
>> केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railways, Irctc