आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर (फोटो क्रेडिट- sbicard.com)
नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से ज्यादा यात्रा करते हैं तो आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर (IRCTC SBI Card Premier) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की ऐप या वेबसाइट के जरिए ट्रेन टिकट बुक पर आपको 10 फीसदी का फ्लैट कैशबैक मिलता है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के साथ पार्टनरशिप की है.
कार्ड के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in या मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड) पर एसी-1, एसी-2, एसी-3 और एसी-चेयर कार के लिए टिकट बुकिंग पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में 10 फीसदी वैल्यूबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए air.irctc.co.in पर फ्लाइट टिकट बुकिंग पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में 5 फीसदी वैल्यूबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए ecatering.irctc.co.in पर ई-कैटरिंग खरीद पर रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में 5 फीसदी वैल्यूबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर टिकट बुक करने पर 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होगा.
>> इस कार्ड के जरिए air.irctc.co.in पर फ्लाइट टिकट बुकिंग करने पर 1.8 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना होगा.
>> वेलकम गिफ्ट के रूप में 1500 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
>> इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार रेलवे लाउंज एक्सेस फ्री में कर सकते हैं. हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम 2 बार रेलवे लाउंज एक्सेस फ्री में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank Millennia Debit Card: हर साल बचाएं 4800 रुपये, जानें कार्ड के फीचर्स
माइलस्टोन कैशबैक
>> एक साल में 50 हजार रुपये ट्रैवल खर्च करने पर 2500 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.
>> एक साल में 1 लाख रुपये ट्रैवल खर्च करने पर 5000 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं.
>> एक साल में 2 लाख रुपये ट्रैवल खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 1499 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 1499 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cashback Offers, Credit card, Irctc
IPL में हैट्रिक के मामले में राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स हैं सबसे आगे, मुंबई-चेन्नई आसपास भी नहीं! देखें टॉप 5 लिस्ट
चंद्रगुप्त नाटक का एक और सफल मंचन, 'धनानंद' बने संभव गुप्ता की एक्टिंग ने जीता दिल
इंडिया में माफिया गाड़ी से मशहूर है ये कार, अच्छी-अच्छी SUVs को देती है टक्कर, सेफ्टी में भी कोई मुकाबला नहीं