रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में कुछ बदलाव किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बदलाव के बाद 7 मई (मंगलवार) से 19 स्टेशनों पर सुबह 11 की जगह 11.30 बजे से टिकट मिलेंगी. यह बदलाव रेल यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए किया गया है. उत्तर
रेलवे लखनऊ मंडल ने 19 स्टेशनों पर
तत्काल समेत अनारक्षित टिकट सेवा प्रणाली के समय में बदलाव किया है. छोटे स्टेशन सुरक्षा स्टाफ की गैरमौजूदगी में दलालों का अड्डा बनते जा रहे हैं. सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं.
क्यों लिया ये फैसला- हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने तीन मई को मंडल कार्यालय के सभी स्टेशनों पर नोटिस जारी कर दिया है. चुनाव के चलते स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम कुछ ढीले है. वहीं, सुरक्षा सिपाहियों की कमी के चलते यात्री कतारें न लगाकर पहले टिकट पाने के लिए आपस में आए दिन भिड़ जाते हैं. इसीलिए रेलवे के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: PF के साथ कटने वाली पेंशन का पैसा कब मिलता है! जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
इन स्टेशनों पर बदला टिकट बुकिंट का समय- इनमें कानपुर ब्रिज, कुंडा हरनामगंज, फूलपुर, लम्भुआ, मुसाफिर खाना, जौनपुर सिटी, सेवापुरी, बादशाहपुर, शिवपुर, मरियाहु, खेता सराय, जलालगंज, आचार्य नारायण देव नगर, जाफराबाद, मालिपुर, गोसाईंगंज, अंतु, बाबतपुर और श्रीकृष्णानगर शामिल हैं
. ये भी पढ़ें: ATM में पैसे फंसने पर बैंक रोज 100 रुपये देता है मुआवजा
रेलवे में टिकट घर पर एक ही समय पर तत्काल टिकट मिलते हैं. लेकिन, मंडल के इन 19 स्टेशनों पर मंगलवार से तत्काल और अनारक्षित टिकट सेवा 11.30 बजे से शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तत्काल सेवा में बदलाव तब तर रहेगा. जब सुरक्षा के पूरे इंतजाम पहले जैसे नहीं हो जाते है.
ये भी पढ़ें: राहुल से मुलायम तक, यहां से उधार लेते हैं आपके फेवरेट नेताब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Railway
FIRST PUBLISHED : May 07, 2019, 10:33 IST