होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: 24 अगस्त से फिर शुरू होगी रामायण सर्किट टूरिस्ट ट्रेन, राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगा रेलवे

IRCTC Tour Package: 24 अगस्त से फिर शुरू होगी रामायण सर्किट टूरिस्ट ट्रेन, राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराएगा रेलवे

रामायण यात्रा ट्रेन 24 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली थी.

रामायण यात्रा ट्रेन 24 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली थी.

IRCTC Tour Package: ट्रेन के जरिए भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. 19 रात और 20 दिन की यात्रा की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्रेन से पूरी यात्रा 19 रात और 20 दिन दिन में पूरी होगी.
इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.
पैकेज के खर्च की बात करें तो किराए के लिए दो कैटेगरी रखी गई हैं.

नई दिल्ली. आईआरसीटीसी (IRCTC) फिर से रामायण सर्किट टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है. इस यात्रा में यात्री भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. 24 अगस्त, 2022 को दिल्ली से शुरू हो रही इस यात्रा में अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.

19 रात और 20  दिन का है पैकेज
ट्रेन से पूरी यात्रा 19 रात और 20 दिन में पूरी होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट के दर्शन कराए जाएंगे. अयोध्या से ये ट्रेन जनकपुर जाएगी, जहां राम जानकी मंदिर के दर्शन होंगे. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर ये ट्रेन 20वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- IRCTC Air Tour Package: तिरुपति से मदुरै तक, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका-
अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट
नंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड
जनकपुर- राम-जानकी मंदिर
सीतामढ़ी- सीतामढ़ी और पुनौरा धाम में जानकी मंदिर
बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर
वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती
सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिर
प्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर
श्रृंगवेरपुर- श्रृंग ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, राम चौरा
चित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर
नासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर
हम्पी- अंजनाद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर
रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी
कांचीपुरम- विष्णु कांची, शिव कांची और कामाक्षी अम्मन मंदिर
भद्राचलम- श्री सीताराम स्वामी मंदिर, अंजनी स्वामी मंदिर

किराया 73,500 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
पैकेज के खर्च की बात करें तो किराए के लिए दो कैटेगरी रखी गई हैं. कंफर्ट कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 73,500 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है. इसके अलावा सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 84,000 रुपये है और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 94,500 रुपये है. अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो पैकेज को ईएमआई में भी कंवर्ट कर सकते हैं.

रामायण यात्रा टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Shri Ramayana Yatra By Bharat Gaurav Tourist Train
कितने दिन का होगा टूर – 19 रात और 20  दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 24 अगस्त, 2022
बोर्डिंग पॉइंट- दिल्ली सफदरजंग, टूंडला, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ
डिबोर्डिंग पॉइंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग
क्लास- थर्ड एसी

Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें