होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी करा रहा है चार धाम यात्रा, जानें किराए से लेकर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी करा रहा है चार धाम यात्रा, जानें किराए से लेकर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स

केदारनाथ यात्रा (File Photo)

केदारनाथ यात्रा (File Photo)

Char Dham Yatra Tour Package: चार धाम की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी.
यह पैकेज पूरे 12 दिन और 11 रात का पैकेज है.
किराया 51,111 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

मुंबई. आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) चार धाम की यात्रा करा रहा है. इस पैकेज के माध्यम से हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग घूमने का मौका मिल रहा है.

11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 51,111 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज के लिए यात्रा मुंबई से शुरू होगी. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी.

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 69,111 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 52,111 रुपये है. इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 51,111 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 45,111 रुपये और बिना बेड 37,511 रुपये चार्ज है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,511 रुपये चार्ज है.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 8,375 में करिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, खाना-पीना रहना सब फ्री, रेलवे दे रहा बढ़िया मौका

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– CHARDHAM YATRA STANDARD PACKAGE EX-MUMBAI (WMA59A)
डेस्टिनेशन– हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग
टूर डेट– 14 मई/21 मई/28 मई/4 जून/11 जून/18 जून/25 जून
टूर की अवधि– 12 दिन/11 रात
मील प्लान– ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट

ये भी पढ़ें- महज इतने रुपये में भगवान शिव के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है 9 दिन का टूर पैकेज

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Badrinath Dham, Char Dham, Char Dham Yatra, Haridwar, Irctc, Kedarnath Dham, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें