केदारनाथ यात्रा (File Photo)
मुंबई. आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) चार धाम की यात्रा करा रहा है. इस पैकेज के माध्यम से हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग घूमने का मौका मिल रहा है.
11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 51,111 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज के लिए यात्रा मुंबई से शुरू होगी. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी.
Embark on the journey to the land of Gods with #IRCTC. With our best #Chardhamyatra tour packages, you can visit all four shrines hassle-free and in a very well-scheduled manner. Book : https://t.co/Snk8n3P47r@AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #bharatparv23 #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 3, 2023
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 69,111 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 52,111 रुपये है. इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 51,111 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 45,111 रुपये और बिना बेड 37,511 रुपये चार्ज है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 13,511 रुपये चार्ज है.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– CHARDHAM YATRA STANDARD PACKAGE EX-MUMBAI (WMA59A)
डेस्टिनेशन– हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, बरकोट, जानकी चट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग
टूर डेट– 14 मई/21 मई/28 मई/4 जून/11 जून/18 जून/25 जून
टूर की अवधि– 12 दिन/11 रात
मील प्लान– ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badrinath Dham, Char Dham, Char Dham Yatra, Haridwar, Irctc, Kedarnath Dham, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places