होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC लाया है नवाबों की नगरी से थाईलैंड के लिए किफायती टूर पैकेज, मात्र इतने रुपये में घूम सकेंगे बैंकॉक और पटाया

IRCTC लाया है नवाबों की नगरी से थाईलैंड के लिए किफायती टूर पैकेज, मात्र इतने रुपये में घूम सकेंगे बैंकॉक और पटाया

युवाओं में थाइलैंड  घूमने जाने का क्रेज काफी ज्यादा होता है. (फोटो: Canva)

युवाओं में थाइलैंड घूमने जाने का क्रेज काफी ज्यादा होता है. (फोटो: Canva)

Thailand Tour Package: आईआरसीटी लखनऊ से थाईलैंड के लिए जबरदस्त पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड के बैंकॉक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यह पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का पैकेज है.
किराया 57,200 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की मिलेगी सुविधा.

लखनऊ. अगर आप मार्च के महीने में थाईलैंड घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए थाईलैंड के लिए बेहद किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज का नाम Delightful Thailand Ex Lucknow (NLO08) है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के दौरान आपको बैंकॉक और पटाया के प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराया जाएगा.

इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 17 से 22 मार्च, 2023 तक के लिए होगा. इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 57,200 रुपये खर्च करने होंगे. इस एयर टूर पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अल्काजार शो एंव कोरल आइलैंड, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफडे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज, चाओ फ्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क और सी लाइफ बैंकाक,ओशिन वर्ल्ड आदि की सैर आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिर्फ 8,375 में करिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, खाना-पीना रहना सब फ्री, रेलवे दे रहा बढ़िया मौका

आपके शहर से (लखनऊ)

मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड) और वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड) सीधी फ्लाइट से लखनऊ की गई है. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 66,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 57,200 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 57,200 रुपये खर्च करने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 54,300 रुपये और 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 47,100 रुपये चार्ज है.

ये भी पढ़ें- महज इतने रुपये में भगवान शिव के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है 9 दिन का टूर पैकेज

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम– Delightful Thailand Ex Lucknow (NLO08)
डेस्टिनेशन– पटाया और बैंकॉक
टूर डेट– 17 से 22 मार्च, 2023
टूर की अवधि– 6 दिन/5 रात
मील प्लान– ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट
एयरपोर्ट/प्रस्थान का समय– लखनऊ एयरपोर्ट/20:00 अपराह्न

Tags: Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें