IRCTC tour package
नई दिल्ली: अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर (IRCTC Tour package) लेकर आया है. इस ऑफर में आपको इंडियन रेलवे (Indian Railways) सस्ते में कश्मीर घूमने की सुविधा दे रहा है. बता दें यह ऑफर 5 रात और 6 दिनों के लिए होगा. इसमें आपको 4 खूबसूरत जगह घुमाया जाएगा. IRCTC Tourism ने बताया कि यात्रिकों को इस यात्रा में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की कीमत 27,300 रुपये रखी गई है. आइए आपको इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-
आपको बता दें आपकी यात्रा मुंबई से शुरू होगी. IRCTC और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से यह टूर पैकेज मुहैया कराया गया है. इस टूर में यात्रा 25 और 26 सितंबर को शुरू होगी. यात्रियों को इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से श्रीनगर तक का सफर तय कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Amazon दे रहा हर महीने 60 से 70 हजार कमाने का मौका, करना होगा सिर्फ 4 घंटे काम
यात्रा कार्यक्रम – मुंबई-श्रीनगर-गुलमर्ग-सोनमर्ग-पहलगाम-मुंबई
Day 01- मुंबई से श्रीनगर
आप मुंबई से श्रीनगर पहुंचेंगे. पहले दिन आपको शंकराचार्य मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा हाउसवोट में चेक इन करना होगा उसके बाद दोपहर में आप आराम करिए और शाम को डल झील में शिकारा की सवारी कर सकते हैं. इसके बाद में रात का खाना खाने के बाद रातभर हाउसवोट में रुकने को मिलेगा.
Day 02 – श्रीनगर-पहलगाम
सुबह जल्दी नाश्ते के बाद पहलमाग के बाद पहलगाम के लिए निकलना है. रास्ते में अवंतीपुरा खंडहर, बेताब घाटी, अरु घाटी और चंदनवाड़ी भी घूम सकते हैं. इसके अलावा घाटी के प्राकृतिक आकर्षण का भी मजा ले सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आप दर्शनीय स्थलों घूम सकते हैं और टट्टू की सवारी भी कर सकते हैं. दूसरे दिन रात में आपको यहीं रुकना होगा और खाने की भी सुविधा होगी.
Day 03 – पहलगाम-गुलमर्ग-श्रीनगर
नाश्ते के बाद आप गुलमर्ग के लिए आगे बढ़ेंगे. आपको सड़क परिवहन द्वारा घूमाया जाएगा. यहां आप फूलों की घास का मैदान, गोंडोला राइड द्वारा गुलमर्ग के स्थानीय दर्शनीय स्थल कर सकेंगे. इसके बाद में यहां से आपको श्रीनगर वापस लौटना होगा. रात का खाना और रुकने का इंतजाम श्रीनगर के होटल में होगा.
Day 04 – श्रीनगर – सोनमर्ग – श्रीनगर
नाश्ते के बाद श्रीनगर से निकल कर सोनमर्ग की ओर जाना है. सोनमर्ग (समुद्र तल से 2800 मीटर ऊपर) है, जिसका अर्थ है ‘सोने का घास का मैदान’ यहां बर्फीले पहाड़ हैं. गर्मियों के महीनों के दौरान थजीवास ग्लेशियर की यात्रा के लिए यहां से टट्टू किराए पर लिए जा सकते हैं. यहां दिनभर घूमने के बाद आपको फिर से श्रीनगर लौट आना है. रात का खाना और रुकने का इंतजाम श्रीनगर में होग.
Day 05 – श्रीनगर
नाश्ते के बाद मुगल गार्डन घूम सकते हैं. निशात बाग, चेशमाशाही और शालीमार गार्डन भी घूम सकते हैं. इसके बाद में डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हजरतबल तीर्थ के दर्शन करें. शाम को आप यहां से खरीदारी कर सकते हैं. इसके बाद में होटल में खाने और रहने का इंतजाम होगा.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 25000 लगाकर शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी 3 लाख की कमाई, सरकार भी देगी सब्सिडी
Day 06 – मुंबई के लिए प्रस्थान
नाश्ते के बाद सुबह आराम से होटल से चेक आउट करें और शाम को 17:35 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे से आपकी फ्लाइट होगी. यह आपको रात में 20:25 बजे तक मुंबई हवाई अड्डे पर छोड़ देगी.
.
Tags: Business news in hindi, Indian Railways, Irctc