होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: घूमें नॉर्थ ईस्ट की हरी भरी घाटियां, कम बजट में IRCTC लाया शानदार पैकेज

IRCTC Tour Package: घूमें नॉर्थ ईस्ट की हरी भरी घाटियां, कम बजट में IRCTC लाया शानदार पैकेज

आपके पास नॉर्थ ईस्ट की हरी भरी घाटियां को घुमने का शानदार मौका है.

आपके पास नॉर्थ ईस्ट की हरी भरी घाटियां को घुमने का शानदार मौका है.

आप इन सर्दियों के मौसम में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक शानद ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अगर आप इन सर्दियों के मौसम में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जी हां…अगर आप भी इन सर्दियों की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप के पास नॉर्थ ईस्ट की हरी भरी घाटियां को घुमने का शानदार मौका है.

    IRCTC के इस पैकेज में आप कम बजट में पूर्वी हिमालय क्षेत्र की यात्रा का आनंद ले सकेंगे. इस खबर में इस टूर पैकेज की सभी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं.

    30 नवंबर को होगा शुरू
    IRCTC 30 नवंबर से हिमालयन ट्रायंगल टूर (Indian Railway Himalayan Triangle Tour) शुरू कर रहा है.

    इन जगहों पर घुमने का मिलेगा मौका
    पर्यटक दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिंगपोंग, न्यू जलपाईगुड़ी सहित नार्थईस्ट के कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. उत्तर पूर्वी भारत नीले पहाड़ों, हरी घाटियों और लाल नदी की भूमि है. पूर्वी हिमालय में बसा यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, वन्य जीवन, वनस्पतियों और जीवों के कारण हमेशा अपनी ओर खींचता है.

    ये भी पढ़ें: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार दे रही 2.50 लाख रुपये, पहले ही दिन से होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे 

    6 दिन और 5 रात का है पैकेज
    यह पैकेज 6 दिन और 5 रातों का होगा. इस दौरान पर्यटकों का IRCTC द्वारा कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर भी ख्याल रखा जाएगा.

    जानिए कितना है किराया
    पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 28630 रुपये, दो व्यक्ति का किराया 21440 रुपये, चार लोगों के साथ एक व्यक्ति का किराया 22960 रुपये निर्धारित हैं.

    पहला दिन: बागडोरा – कालिम्पोंग
    दूसरा दिन: कलिम्पोंग – गंगटोक
    तीसरा दिन: सोम्ंगो झील और बाबा हरभजन सिंह स्मारक की यात्रा
    चौथा दिन: दार्जिलिंग के लिए गंगटोक पर्यटन स्थलों का भ्रमण
    पांचवां दिन: दार्जिलिंग के स्थानीय दर्शनीय स्थल

    Tags: Business news in hindi, Free Tourism, Goa tourism, Irctc, Northeast

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें