काशी विश्वनाथ मंदिर
देहरादून. अगर आप मशहूर तीर्थ स्थलों अयोध्या, काशी और प्रयागराज में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत देहरादून से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.
Seek the blessing & tap into spirituality with IRCTC’s Holy Ayodhya with Kashi tour package for 5D/4N. For details, visit https://t.co/5icZIF0HU8 @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 2, 2022
पैकेज का किराया 26,400 रुपये से शुरू
पैकेज के खर्च की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,400 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 28,400 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 33,600 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 24,200 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,400 रुपये खर्च आएगा.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Holy Ayodhya With Kashi and Prayagraj Ex Dehradun (NLA69)
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, काशी और प्रयागराज
टूर की अवधि- 5 दिन/4 रात
टूर डेट- 19 नवंबर, 2022
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान का समय- देहरादून एयरपोर्ट/07:30 पूर्वाह्न
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Irctc, Online business, Prayagraj News, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places, Varanasi news
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ