होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: काशी, गया और पुरी घूमने का मौका, ₹17,655 में 8 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

IRCTC Tour Package: काशी, गया और पुरी घूमने का मौका, ₹17,655 में 8 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर. (News18Hindi)

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर. (News18Hindi)

IRCTC Air Tour Package: काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया के लिए पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए कम से कम 17,655 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा
यह ट्रेन टूर पैकेज पूरे 7 रात और 8 दिन का है.
दिल्ली से होगी पैकेज की शुरुआत.

नई दिल्ली. अगर आप मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी.

आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिनों की होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. यह टूर पैकेज 25 जनवरी, 2023 से शुरू हो रहा है. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.


टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Shri Jagannath Yatra (NZBG10)
डेस्टिनेशन कवर- काशी, बैद्यनाथ धाम, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क और गया
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
ट्रैवल मोड- ट्रेन
प्रस्थान तारीख- 25 जनवरी, 2023
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग-  दिल्ली, गाजियाबाद, टूंडला, अलीगढ़, इटावा, कानपुर और लखनऊ

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: बजट में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लाया बेहतरीन ऑफर

मिलेंगी यह सर्विस
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्‍यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 17,655 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस कॉस्ट में आपकी ट्रेन, होटल के ठहरने, ऑनबोर्ड ट्रेन मिल और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस-न्यू ईयर पर है घूमने का प्लान, तो पहले बुक कर लें होटल, पर्यटन स्थलों पर एडवांस बुकिंग के चलते कमरे पूरी तरह फुल

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Busienss news in hindi, Business news, Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें