इस पैकेज के लिए किराया 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
नई दिल्ली. धार्मिक यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने वैष्णो देवी के साथ-साथ अमृतसर के दर्शन कराने के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है. यह धार्मिक यात्रा रांची स्टेशन से 7 अक्टूबर, 2022 को शुरू होगी.
मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस पैकेज के लिए यात्रा 7 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और 13 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस पैकेज में पर्यटकों को ट्रेन यात्रा के साथ साथ रात्रि विश्राम के लिए आवास, घूमने के लिए नॉन एसी बस और शाकाहारी भोजन के साथ-साथ यात्री बीमा की सुविधा दी जाएगी.
Exclusive Swadesh Darshan tourist train will take you to a wonderful journey covering Mata Vaishnodevi, Jallianwala Bagh, Golden Temple & Wagah Border. Bookyour tickets now with IRCTC tour of 7D/6N starts from ₹12,330/- pp*. Visit https://t.co/knTwKB40hq@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 8, 2022
किराया 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू
इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 12,330 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) में प्रति व्यक्ति खर्च 28,362 रुपये है जबकि स्टैंडर्ड क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 14,060 रुपये है. वहीं, बजट क्लास (स्लीपर) में प्रति व्यक्ति खर्च 12,330 रुपये है.
6 रात और 7 दिन का होगा टूर पैकेज
पैकेज का नाम- VAISHNODEVI AND AMRITSAR DARSHAN EX RANCHI (EZSD03)
कितने दिन का होगा टूर – 6 रात और 7 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 7 अक्टूबर, 2022
क्लास – स्लीपर और थर्ड एसी
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- रांची, धनबाद, कुल्टी और जसीडीह
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places