नई दिल्ली. अगर आप थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत आपको अगस्त के महीने में बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा.
इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त को कोलकाता से होगी. इस पैकेज के लिए किराया 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपके रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से कोलकाता से बैंकॉक और कोलकाता वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है
Experience the revitalizing “Independence Day” special trip with IRCTC Air tour package starts from ₹38,068/- pp* for 6D/5N. For bookings, visit https://t.co/sCuGKa3rV8 @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 25, 2022
कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 44,200/- रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 38,068 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 38,068 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 36,304 रुपये और बिना बेड 31,710 रुपये चार्ज है.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations