होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC Tour Package: शिमला-मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री, सिर्फ इतना है किराया

IRCTC Tour Package: शिमला-मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका, रहना-खाना फ्री, सिर्फ इतना है किराया

शिमला लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है.

शिमला लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है.

IRCTC Tour Package: इस पैकेज की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 52,670 रुपये से हो रही है. इसमें फ्लाइट टिकट, कैब सेवा, ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अगर आप शिमला और मनाली खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पैकेज की शुरुआत ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से होगी. इस 7 रात और 8 दिन के पैकेज के लिए किराया 44,690 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इसमें फ्लाइट टिकट, कैब सेवा, होटल, भोजन, गाइड आदि लगभग सब कुछ जरूरी चीजें शामिल हैं.

कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. अगर अकेले सफर करते हैं तो आपको 59,110 रुपये चुकाने होंगे. अगर 2 लोग टूर पैकेज लेते हैं तो 46,135 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. 3 लोगों के लिए 44,690 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,075 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 38,965 रुपये खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सस्ते में करें कश्मीर की हसीन वादियों की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया 6 दिन का जबरदस्त टूर पैकेज

टूर पैकेज की पूरी डिटेल
पैकेज का नाम- Spectacular Shimla – Manali – Chandigarh Ex Bhubaneswar (SCBA54)
डेस्टिनेशन कवर- चंडीगढ़, शिमला और मनाली
टूर की अवधि- 8 दिन/7 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
क्लास- कंफर्ट
प्रस्थान तारीख- 31 मार्च, 2023
प्रस्थान का समय- भुवनेश्वर एयरपोर्ट, 12:00 HRS

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: काशी, गया और पुरी घूमने का मौका, ₹17,655 में 8 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Tags: Irctc, Online business, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें