होम /न्यूज /व्यवसाय /IRCTC दे रहा दुबई घूमने का मौका, बुर्ज खलीफा देखने के लिए फटाफट कराएं बुकिंग, जानिए डिटेल

IRCTC दे रहा दुबई घूमने का मौका, बुर्ज खलीफा देखने के लिए फटाफट कराएं बुकिंग, जानिए डिटेल

देश के बाहर घूमने के लिए IRCTC के ये पैकेज बेस्ट हैं. (फोटो: न्यूज18)

देश के बाहर घूमने के लिए IRCTC के ये पैकेज बेस्ट हैं. (फोटो: न्यूज18)

अगर आप इस मार्च में देश के बाहर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार हवाई टूर पैकेज लेकर आया ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईआरसीटीसी दुबई की सैर के लिए एक जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है.
यह ट्रिप लखनऊ से शुरू होगा जहां से आपको सीधे फ्लाइट से दुबई ले जाया जाएगा.
इस पैकेज में आने-जाने और थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था की गई है.

नई दिल्ली. अगर आप होली के बाद कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक जबरदस्त टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सैर कराई जाएगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको बुर्ज खलीफा के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन शो, रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी, दुबई के कई बड़े मॉल, डोव क्रूज की सैर, अबुधाबी का सिटी का टूर और फरारी वर्ल्ड घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने दुबई के लिए एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह ट्रिप लखनऊ से शुरू होगा जहां से आपको सीधे फ्लाइट से दुबई ले जाया जाएगा. इसकी अवधि 5 दिन और 4 रात की होगी. वहीं ट्रिप 11 मार्च से 15 मार्च तक का होगा. आइए जानते हैं इस पैकेज की खास बातों के बारे में.

ये भी पढ़ें- इस वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ बना लें थाईलैंड घूमने की प्लानिंग, IRCTC लाया किफायती पैकेज, जानिए शेड्यूल

क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी?
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके लिए दुबई जाने और आने की फ्लाइट की टिकट के साथ वहां रुकने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब कुछ इसी पैकेज में शामिल किया गया है. बता दें कि भारत से हर साल बड़ी संख्या में लोग दुबई घूमने के लिए जाते हैं. अगर आप बुर्ज खलीफा देखने और डेजर्ट सफारी का मजा उठाना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए बुकिंग कर सकते हैं.

कितना आएगा खर्च?
अगर आप 2 से 3 लोगों के लिए इस टूर पैकेज के तहत बुकिंग करते हैं तो हर एक के लिए 85100 रुपये किराया लगेगा. वहीं अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए 101800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि बच्चों के लिए इस पैकेज में 84400 रुपये किराया तय किया गया है. इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी के ऑफिस जाकर या आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

Tags: Business news, Business news in hindi, Dubai, Irctc, Thailand, Tourism, Travel, Travel Destinations

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें