नई दिल्ली. देश में बैंकिंग फ्रॉड (Banking Fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ये फ्रॉड नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. आज के समय में अगर आप हल्की सी चूक करते हैं तो आपका बड़ी चपत लग सकती है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं. अगर आपका भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Card) खो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है तो उसे तुरंत ब्लॉक कराना चाहिए अन्यथा कोई भी उसका दुरुपयोग कर आपके पैसे निकाल सकता है.
आप कई तरीके से एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. खास बात है कि आप एक एसएमएस के जरिए भी एसबीआई कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- HDFC Bank Vs SBI Vs Kotak Mahindra Bank Vs ICICI Bank: एफडी दरों में बढ़ोतरी का दौर शुरू, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
SMS के जरिए भी ब्लॉक होता है एसबीआई कार्ड
क्या आप जानते हैं कि आप बैंक को एक साधारण एसएमएस भेजकर भी अपने एसबीआई कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजना बहुत आसान है, देखें इसका फॉर्मेट-
अपने कार्ड को ब्लॉक करने के लिए, BLOCK XXXX को 5676791 पर भेजें. यहां XXXX आपके कार्ड नंबर के अंतिम 4 डिजिट हैं. क्रेडिट कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड यूजर्स भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
कॉन्टैक्टलेस कार्ड से 5 हजार रुपये तक का पेमेंट करने पर पिन जरूरी नहीं
बता दें कि कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस कार्ड में ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Credit card, Sbi