ITR Filling: आयकर रिटर्न यानी आईटीआर भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर, 2021 इस साल (वित्त वर्ष 2020-21) की निकल चुकी है. बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने आईटीआर नहीं भरा है. अगर आपने भी अभी तक नहीं भरा है तो लेट फीस के साथ इसे 31 मार्च 2022 तक भर सकते हैं.
आयकर अधिनियम की धारा 139 (1) के तहत किसी आकलन वर्ष के लिए नियत समय-सीमा के भीतर रिटर्न नहीं भरने पर धारा 234ए के तहत जुर्माना लगता है. बिलेटेड आईटीआर 31 मार्च, 2022 तक 5,000 रुपये जुर्माने के साथ भर सकते हैं. पहले जुर्माना राशि 10,000 रुपये थी. अगर करदाता की कुल आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है तो उसे एक हजार रुपये ही जुर्माना देना होगा. आय 2.50 लाख से कम होने पर बिना जुर्माना रिटर्न भर सकते हैं.
समय पर ITR फाइल नहीं करने के कई नुकसान हैं. वहीं अगर आप आईटीआर सही समय पर भरते हैं तो कई सारे फायदे भी हैं. बल्कि यूं कहिए कि नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले हर व्यक्ति को आईटीआर भरना चाहिए. आईए इसका नफा नुकसान विस्तार से समझते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या 2022 में भी जारी रहेगा बाजार का बुल रन, निवेश से पहले सुनिए मार्केट एक्सपर्ट क्या कह रहे
नुकसान
फायदे
ITR भरने पर ही मिलता है टैक्स रिफंड
अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं भी आते हैं तब भी आपको रिटर्न फाइल करना चाहिए. अगर आप ITR फाइल करते हैं, तो इससे आपको कई फायदे होते हैं. ये हैं ITR भरने के फायदे…
टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए: टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए ITR दाखिल करना जरूरी है. आप जब ITR दाखिल करते हैं तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसका एसेसमेंट करता है. अगर रिफंड बनता है तो वह सीधे बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
वीजा के लिए जरूरी: कई देशों की वीजा अथॉरिटीज वीजा के लिए 3 से 5 साल का ITR मांगते हैं. ITR के जरिए वे चेक करते हैं कि जो आदमी उनके देश में आना चाहता है कि उसका फाइनेंशियल स्टेटस क्या है.
यह भी पढ़ें- साल 2022 के लिए बेस्ट स्टॉक जो आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं, शामिल कर सकते हैं अपने पोर्टफोलियों में
इनकम का रहता है प्रूफ: ITR फाइल करने पर एक प्रमाण पत्र मिलता है. जब भी ITR दाखिल होता है तब उसके साथ फॉर्म 16 भरा जाता है, फॉर्म 16 वहां से मिलता है जहां व्यक्ति नौकरी कर रहा है. इस तरह एक सरकारी तौर पर प्रमाणिक कागजात हो जाता है जिससे यह साबित होता है कि व्यक्ति की इतनी रुपए सालाना नियत आय है. आय का रजिस्टर्ड प्रमाण मिलने से क्रेडिट कार्ड, लोन या खुद की क्रेडिट साबित करने में मदद होती है.
बैंक लोन मिलने में आसानी: ITR आपकी इनकम का प्रूफ होता है. इसे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान इनकम प्रूफ के तौर पर स्वीकार करते हैं. अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है.
एड्रेस प्रूफ के रूप में भी आती है काम: ITR रसीद आपके पंजीकृत पते पर भेजी जाती है, जो एड्रेस प्रूफ के रूप में काम कर सकती है. इसके अलावा यह आपके लिए इनकम प्रूफ का भी काम करती है.
खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है ITR: अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ITR भरना बहुत जरूरी है. इसके अलावा अगर आप किसी विभाग के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं तो आपको ITR दिखाना पड़ेगा. किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए भी पिछले 5 साल का ITR देना पड़ता है.
ज्यादा बीमा कवर के लिए बीमा कंपनियां मांगती हैं ITR: अगर आप एक करोड़ रुपए का बीमा कवर (टर्म प्लान) लेना चाहते हैं तो बीमा कंपनियां आपसे ITR मांग सकती हैं. वास्तव में वे आपकी आय का स्रोत जानने और उसकी नियमितता परखने के लिए ITR पर ही भरोसा करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Income tax, Income tax latest news, Income tax return, ITR, ITR filing, New ITR form