होम /न्यूज /व्यवसाय /Jet Airways के सीईओ ने दुबई से की भारतीय मेट्रो स्टेशनों की तुलना, भड़के ट्विटर यूजर्स, दिखाया आईना

Jet Airways के सीईओ ने दुबई से की भारतीय मेट्रो स्टेशनों की तुलना, भड़के ट्विटर यूजर्स, दिखाया आईना

जेट एयरवेज के सीईओ संजीव (फोटो- मनीकंट्रोल)

जेट एयरवेज के सीईओ संजीव (फोटो- मनीकंट्रोल)

जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने दुबई के साथ भारतीय मेट्रो स्टेशनों के बुनियादी ढांचे की तुलना कर दी. उन्होंने भारतीय म ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. जेट एयरवेज (Jet Airways) के सीईओ संजीव कपूर को सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्होंने दुबई के मेट्रो स्टेशंस को भारत के मेट्रो स्टेशंस से ज्यादा बेहतर बताया था. कपूर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब लोगों ने उन्हें निशाने पर लेते हुए आईना दिखाया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दुबई के मुकाबले भारतीय मेट्रो स्टेशनों की सुंदरता और वास्तुकला काफी खराब है. उन्होंने भारतीय मेट्रो स्टेशनों को ‘कलाहीन’ कहा. संजीव कपूर ने दुबई और बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन के फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बेंगलुरु, गुड़गांव, कोलकाता… हमारे ओवरग्राउंड/ओवरहेड मेट्रो स्टेशन इतने आर्टलेस कंक्रीट आईसॉर्स क्यों हैं? यानी दिखने में अच्छे क्यों नहीं हैं. एक नजर डालें दुबई (दाएं) और बेंगलुरु (बाएं). ये दुबई मेट्रो स्टेशन शायद 10 साल पहले बनाया गया था.’

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़
संजीव कपूर के इस ट्वीट ने बहुत सारे ट्विटर यूजर्स को नाराज कर दिया. कई ट्विटर यूजर्स को यह ट्वीट पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स भड़क गए और जवाबों की बाढ़ सी आ गई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी बात साबित करने के लिए देश भर के कई मेट्रो स्टेशनों की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं. बाद में संजीव कपूर ने एक ट्वीट को डिलीट कर दिया.

इंटरनेट पर एक यूजर्स ने आपत्ति जताते हुए कहा, “उन लोगों की विशिष्ट प्रतिक्रिया जो अपने देश की सराहना नहीं करते हैं,” दूसरे यूजर ने कहा, “ट्रांजिट को सुंदर नहीं होना चाहिए. अगर आपने शहरीकरण और शहर नियोजन पर अधिक पढ़ा है तो आप कभी दोबारा दुबई की तारीफ नहीं करेंगे. वह शहर एक शहरी नियोजन दुःस्वप्न है. जिस तरह से इसे स्थापित किया गया है, तर्क के लिए सीमा रेखा आक्रामक है.’

ये भी पढ़ें- ट्‍विटर पर ट्रेंड हुआ पोहा, IndiGo ने बताया फ्रेश सलाद, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”केवल अगर आपने भारत की प्राचीन वास्तुकला को देखा होता. तब और अब में फर्क सिर्फ इतना है कि भारत के पास तब पर्याप्त संसाधन थे. भारत अब सौंदर्यशास्त्र पर भी पैसा खर्च नहीं कर सकता है, अगर उनकी कीमत बहुत कम हो.”

व्हाइटफील्ड-केआर पुरम मेट्रो रूट का होगा उद्घाटन
जेट एयरवेज के सीईओ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बेंगलुरु मेट्रो में व्हाइटफील्ड-केआर पुरम मेट्रो रूट (पर्पल लाइन) का उद्घाटन होने जा रहा है. 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रूट का उद्घाटन कर सकते हैं.

Tags: Jet airways, Social media, Twitter, Viral

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें