जेट एयरवेज ने इंजीनियर्स को नहीं दिया 3 महीने का वेतन, नरेश गोयल ने कर्मचारियों को लिखा पत्र

Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी पर भरोसा बनाए रखने को कहा है.
Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी पर भरोसा बनाए रखने को कहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 19, 2019, 12:20 PM IST
वित्तीय संकट से जूझ रही प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) ने एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स को 3 महीने का वेतन नहीं दिया है. एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स यूनियन ने कहा कि जेट एयरवेज के एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स को 3 महीने का वेतन नहीं मिला है. वहीं Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी पर भरोसा बनाए रखने को कहा है. गोयल ने कहा, स्थिरता बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसकी कंपनी को इस समय बहुत जरूरत है. इसके साथ ही परिचालन को भी बहुत जल्द सुचारू बना लिया जाएगा. (ये भी पढ़ें: खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, बदल गया 20 साल पुराना नियम)
जेट एयरवेज में वित्तीय संकट की वजह से 40 के करीब विमान उड़ान नहीं भर पा रही हैं. दरअसल, जेट एयरवेज पट्टे पर लिए गए विमानों का किराया चुकाने में विफल रही है. बता दें कि जेट एयरवेज के पास 119 विमानों का बेड़ा है जिसमें पांच बोइंग 737 मैक्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Gallery: रियल्टी कंपनी के मालिक हीरानंदानी ने बेटी को दिए 360 करोड़, खत्म हुआ 10 साल पुराना विवाद
दूसरी बार ब्याज नहीं चुका सकी जेट एयरवेजइस बीच जेट एयरवेज दूसरी बार विदेशी कर्ज का भुगतान करने में चूक गई है. कंपनी ने बताया कि डिबेंचर धारकों को ब्याज का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है. जेट एयरवेज ने कहा, "नकदी को लेकर अस्थायी बाधाओं के चलते डिबेंचर धारकों को 19 मार्च, 2019 को दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान में देरी होगी." इससे पहले जेट एयरवेज एयरलाइन 2 जनवरी को भुगतान नहीं कर पाई थी.
जेट एयरवेज के पायलटों की बैठक आज
जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) की आज यानि मंगलवार को सालाना आम बैठक होने वाली है. इय बैठक में जेट एयरवेज में चल रहे संकट पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि जेट एयरवेज अपने इंजीनियरों और पायलटों सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन महीने से अधिक से वेतन नहीं दे पाई है. नेशनल एविएटर्स गिल्ड 1,000 घरेलू पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है.
ये भी पढ़ें: सावधान! अगर नहीं किया यह काम, तो 1 अप्रैल से बेकार हो जाएगा यहां लगाया हुआ पैसा
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से स्मार्ट हो जाएगा आपका बिजली मीटर, आपको मिलेगा ये फायदा
ये भी पढ़ें: IRCTC का होली स्पेशल ऑफर करें ये छोटा सा काम और जीतें बड़े इनाम, जानिए कैसे?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
जेट एयरवेज में वित्तीय संकट की वजह से 40 के करीब विमान उड़ान नहीं भर पा रही हैं. दरअसल, जेट एयरवेज पट्टे पर लिए गए विमानों का किराया चुकाने में विफल रही है. बता दें कि जेट एयरवेज के पास 119 विमानों का बेड़ा है जिसमें पांच बोइंग 737 मैक्स भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: Gallery: रियल्टी कंपनी के मालिक हीरानंदानी ने बेटी को दिए 360 करोड़, खत्म हुआ 10 साल पुराना विवाद
दूसरी बार ब्याज नहीं चुका सकी जेट एयरवेजइस बीच जेट एयरवेज दूसरी बार विदेशी कर्ज का भुगतान करने में चूक गई है. कंपनी ने बताया कि डिबेंचर धारकों को ब्याज का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं है. जेट एयरवेज ने कहा, "नकदी को लेकर अस्थायी बाधाओं के चलते डिबेंचर धारकों को 19 मार्च, 2019 को दिए जाने वाले ब्याज के भुगतान में देरी होगी." इससे पहले जेट एयरवेज एयरलाइन 2 जनवरी को भुगतान नहीं कर पाई थी.
#NewsFlash | एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स यूनियन का बयान- @jetairways ने 3 महीने का वेतन नहीं दिया है। #AwaazMarkets pic.twitter.com/Iz8otywvUu
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) March 19, 2019
जेट एयरवेज के पायलटों की बैठक आज
जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) की आज यानि मंगलवार को सालाना आम बैठक होने वाली है. इय बैठक में जेट एयरवेज में चल रहे संकट पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि जेट एयरवेज अपने इंजीनियरों और पायलटों सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन महीने से अधिक से वेतन नहीं दे पाई है. नेशनल एविएटर्स गिल्ड 1,000 घरेलू पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है.
ये भी पढ़ें: सावधान! अगर नहीं किया यह काम, तो 1 अप्रैल से बेकार हो जाएगा यहां लगाया हुआ पैसा
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से स्मार्ट हो जाएगा आपका बिजली मीटर, आपको मिलेगा ये फायदा
ये भी पढ़ें: IRCTC का होली स्पेशल ऑफर करें ये छोटा सा काम और जीतें बड़े इनाम, जानिए कैसे?
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स