नई दिल्ली. देश की प्रमुख फुटवियर रिटेल चेन मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के शेयरों (Metro Brand Shares) में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई. कंपनी के शेयर करीब 20 फीसदी तक उछल गये. बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर 19.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 609.45 रुपये तक पहुंच गये. वहीं एनसई (NSE) पर पर भी 19.99 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ शेयर अपर सर्किट लिमिट 609.50 रुपये को छू गया.
कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे कंपनी का तीसरी तिमाही में आया शानदार परिणाम का हाथ रहा. कंपनी ने दिसंबर 2021 में समाप्त हुइ तिमाही में नेट प्रॉफिट में 54.63 फीसदी की बढ़ोतरी की है. मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (metro brands ltd.-MTL) का तीसरी तिमाही में कन्सोलिडेटिड नेट प्रॉफिट 100.85 करोड़ रुपये रहा. वहीं पिछले साल समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65.22 करोड़ रुपये रहा था.
दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू में भी 59.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 483.77 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 304.21 करोड़ रुपये था. 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी 47.26 फीसदी बढ़कर 362.59 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें : इस दुकान पर चाय पीकर आप cryptocurrency में भी अदा कर सकते हैं बिल
कंपनी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) के भी अच्छे शेयर हैं. कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से 1367.5 करोड़ का फंड जुटाया था. कंपनी ने सेल और डिस्ट्रिब्यूशन के लिये फिटफ्लॉप (Fitflop) के साथ पार्टनरशिप की है. मेट्रो ब्रांड्स की स्थापना 1955 में हुई थी. यह जूतों के अलावा बेल्ट, बैग, जुराबें, और वॉल्ट्स भी अपने स्टोर पर बेचती हैं. 31 दिसंबर 2021 तक कंपनी के 140 शहरों में 629 स्टोर चल रहे थे. इसके अलावा यह भारत में क्रोक्स की रिटेल पार्टनर भी है और देशभर में 159 स्टोर संचालित करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, NSE, Share market