Reliance Jio की ट्रू-5जी सर्विस पुणे में भी शुरू हुई.
पुणे. रिलायंस जियो तेजी से ट्रू-5जी (True-5G) नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है. जियो ने बुधवार को पुणे (Pune) में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरुआत की है. इससे पहले रिलायंस जियो ने दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में True-5G सेवाएं शुरू की थीं.
दिल्ली-एनसीआर के बाद पुणे इस लिस्ट में सबसे नया नाम है. इससे जियो के ग्राहक अच्छी कवरेज और अत्याधुनिक जियो 5जी नेटवर्क का आनंद उठा सकेंगे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी 5G सर्विस शुरू कर चुका है.
12 शहरों में शुरू हो चुकी है True-5G सर्विस
जियो के प्रवक्ता ने बताया, ‘जियो ट्रू 5जी सेवाएं 12 शहरों में शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों ने जियो वेलकम ऑफर में पंजीकरण करवाया है. ग्राहकों के अनुभव और फीडबैक से 5जी नेटवर्क को तैयार करने में सहयोग मिल रहा है.’ इसके तहत शहर के अधिकांश हिस्सों में स्टैंडअलोन ट्रू 5जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया गया है.
मिलेगी 1 Gbps तक की स्पीड
टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि पुणे के यूजर्स को अब असीमित 5G डेटा के साथ 1 गीगाबाइट्स प्रति सेकंड (1Gbps) तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. True 5G नेटवर्क का डाटा अनुभव 500 Mbps से 1Gbps के बीच कहीं भी ब्रेकनेक स्पीड पर बेहद लो-लेटेंसी पर पेश किया जाएगा, जो विभिन्न वर्टिकल में इसका उपयोग करना सक्षम बनाएगा.
ये भी पढ़ें: Air India: एयर इंडिया शुरू करेगी कई नॉन-स्टॉप फ्लाइट, इंटरनेशनल उड़ानों का किया विस्तार
पुणे में छात्रों की बड़ी संख्या है और यह देश के IT हब के तौर पर भी जाना जाता है. ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग में भी पुणे का बड़ा स्थान है. बुधवार से शुरू हुआ जियो वेलकम ऑफर पुणे के सभी जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अनलिमिटेड डेटा के साथ 1Gbps तक की स्पीड पाने के लिए आमंत्रित कर रहा है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 5G network, 5G Smartphone, 5G Technology, JIO Service, Reliance Jio
हनीमून छोड़ सीरीज खेलने पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर भी नहीं मिलेगा मौका!
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने से पहले कई बार 16 शृंगार कर चुकी हैं कियारा आडवाणी, शादी से पहले एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक चर्चे में
PHOTOS: चांदी जैसा चमकदार नदी का पानी! हवा में तैरती हुई नाव... विदेश नहीं भारत का ही है ये नजारा, देखें तस्वीरें