देश के 200 शहरों में शुरू हुई Jiomart सर्विस, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा सामान
नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने लॉन्च किया अपना ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग पोर्टल जियोमार्ट (Jiomart). रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी बिजनस के सीईओ ने ट्वीट जानकारी दी है कि जियोमार्ट की देश के 200 से अधिक शहरों में सेवाएं दे रही है. कंपनी प्रॉडक्ट के एमआरपी (MRP) पर 5% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. केपीएमजी के एक अनुमान के मुताबिक, देश में ई-कॉमर्स मार्केट के 2027 तक ई-कॉमर्स मार्केट के 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.
वॉट्सऐप के जरिए कर सकेंगे बुकिंग
जियोमार्ट पर शॉपिंग फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप के जरिए की जा सकती है, जिसके देश में लगभग 40 करोड़ यूजर्स हैं. फेसबुक ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि जियोमार्ट के साथ पार्टनरशिप से वॉट्सऐप को छोटे कारोबारियों से जुड़ने का एक अहम साधन बनने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: घरेलू उड़ानें आज से हुईं शुरू, हवाई यात्रा करने से पहले जान लें नए नियम
इस अमेरिकी कंपनी ने भी किया Jio में निवेश
अमेरिका की केकेआर एंड कंपनी (KKR & Co) ने बीते शुक्रवार को जियो में 113.7 अरब रुपये (1.5 अरब डॉलर) निवेश करने का ऐलान किया. केकेआर दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी फंडों में से एक है. केकेआर जियो में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है. इससे पहले वह फेसबुक और सिल्वरलेक जैसी कंपनियों से बड़ी रकम जुटा चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: JIO News, JIO Service
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे
Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर संग घूमने के लिए जबलपुर में ये जगह हैं परफेक्ट और खूबसूरत