कनाडा सरकार ने इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप (आईआरसीसी) डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
नई दिल्ली. अगर आप विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है. कनाडा सरकार व्हाइट कॉलर जॉब का एक बेहतरीन अवसर दे रही है. ये जॉब्स कनाडा के विदेश विभाग से संबंधित हैं. दरअसल कनाडा सरकार ने इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप (आईआरसीसी) डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं. कनाडा के फॉरेन सर्विस डिपार्टमेंट ने इन नौकरियों को लेकर विज्ञापन जारी किया है. खास बात है कि इस नौकरी के लिए भारत सहित विभिन्न देशों के लोग आवेदन कर सकते हैं.
कनाडा सरकार की इस जॉब के लिए सैलरी पैकेज भी बेहद शानदार है. इसके अलावा कर्मचारियों की नियुक्ति और तैनाती भारत समेत कई देशों में की जा सकती है. ऐसे में कनाडा सरकार द्वारा निकाली गई ये भर्तियां भारत में पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है. आइये जानते पात्रता व आवेदन से जुड़े नियम और शर्तें क्या है.
55 लाख तक सैलरी पैकेज
कनाडा सरकार द्वारा विदेश विभाग में निकाली इन वैकेंसी के लिए भारी-भरकम सैलरी ऑफर की जा रही है. नौकरी के लिए वेतनमान हर साल 72,292 अमेरिकी डॉलर (43,47,135 रुपये) से लेकर 91,472 डॉलर (55,00,486 रुपये) के बीच है. इच्छुक उम्मीदवार कनाडा सरकार की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
क्या होंगी जिम्मेदारियां
कनाडा के विदेश विभाग में इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप (आईआरसीसी) डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को एप्लिकेशन प्रोसेसिंग, रिस्क असेसमेंट, एंगेजमेंट और माइग्रेशन डिप्लोमेसी जैसी अहम जिम्मेदारी संभालनी होगी. इसके अलावा कैंडिडेट के पास कानून और ग्लोबल लेवल पर कनाडा के हितों का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी नॉलेज की समझ होनी चाहिए.
इंग्लिश और फ्रेंच भाषा की समझ जरूरी
नौकरी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अंग्रेजी और फ्रेंच दोनों भाषा में भी कुशल होना चाहिए. यदि कोई आवेदक द्विभाषी नहीं है, तो उसे लैंग्वेज ट्रेनिंग से गुजरना होगा.
इस नौकरी के लिए आवेदकों के पास विदेश में काम करने या अध्ययन करने का अनुभव, विदेशी भाषाओं में दक्षता, रिपोर्ट राइटिंग एक्सीपीरियंस, पब्लिक स्पिकिंग, सोशल मीडिया के उपयोग और बड़े डेटा विश्लेषण का नॉलेज भी होना चाहिए.
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को भारत, चीन, फिलीपींस, मैक्सिको, तुर्की, सेनेगल आदि जैसे विभिन्न स्थानों पर पोस्ट किया जा सकता है. चूंकि पद रोटेशनल हैं, इसलिए कर्मचारियों को विभाग के विवेक पर हर 2-4 साल में अपना काम बदलना होगा. नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि तक खुली रहेगी और IRCC लगातार आवेदकों के पूल से उम्मीदवारों का चयन करेगी
.
Tags: Employment, Employment News, Govt Jobs, Job, Job and career
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?
Work From Home Jobs: हमेशा के लिए चाहिए वर्क फ्रॉम होम, तो यहां बनाएं करियर, कमाई भी होगी लाखों में