नई दिल्ली. माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करने वाले वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, अब इंदौर से जम्मू तक का सफर आसान होगा. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की इंदौर-जम्मू रूट पर पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ”इंदौर की जनता के लिए सौगात! मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक केंद्र और देश के स्वच्छतम शहर इंदौर से उत्तर में मन्दिरों के शहर जम्मू के लिए पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ कर नागरिक उड्डयन में एक नए अध्याय की शुरुआत की.”
इंदौर की जनता के लिए सौगात!
मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक केंद्र और देश के स्वच्छतम शहर इंदौर से उत्तर में मन्दिरों के शहर जम्मू के लिए पहली उड़ान सेवा का शुभारंभ कर नागरिक उड्डयन में एक नए अध्याय की शुरुआत कीI @IndiGo6E
1/2 pic.twitter.com/IuTFeaJj9k— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 28, 2022
सप्ताह में चार दिन चलेगी इंदौर से जम्मू की फ्लाइट
बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने एक बयान में कहा कि सिंधिया ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इस फ्लाइट का उद्घाटन किया. इंदौर और जम्मू के बीच हफ्ते में चार दिन फ्लाइट्स संचालित होंगी. ये फ्लाइट्स सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होंगी. कंपनी ने कहा कि जम्मू से इंदौर की वापसी की उड़ानें भी इन्हीं चार दिनों में संचालित होंगी.
ये भी पढ़ें- इस योजना में मिलता है Bank FD से ज्यादा ब्याज, 31 मार्च तक निवेश करोगे तो होगा ज्यादा फायदा
27 मार्च से Indigo ने शुरू की 100 घरेलू फ्लाइट्स
इंडिगो ने रविवार, 27 मार्च से देश के प्रमुख शहरों के लिए 100 घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. इंडिगो ने एक बयान में कहा कि गर्मियों के लिए तैयार यात्रा कार्यक्रम के तहत वह 27 मार्च से 20 मार्गों पर उड़ानें शुरू करेगी. यही नहीं वह 16 अन्य हवाई मार्गों पर अपनी फ्लाइट्स दोबारा शुरू करेगी. इंडिगो ने प्रयागराज और लखनऊ के बीच रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत भी हवाई सेवा शुरू करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indigo, Indigo Airlines, Jyotiraditya Scindia