पीएफ खाते में जमा राशि पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जमापूंजी पर वार्षिक ब्याज 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया है. यह ब्याज का पैसा जल्द ही ईपीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
ईपीएफओ के पास करीब 6 करोड़ खाताधारक हैं. वैसे तो ब्याज की रकम दिवाली के आसपास खातों में ट्रांसफर की जाती है लेकिन इस बार ब्याज घटने और मंत्रालय से जल्दी अनुमति प्राप्त करने के बाद इसे पहले ही खाताधारकों को दे दिया जाएगा. यह 1977-78 के बाद पीएफ पर मिलने वाली सबसे कम ब्याज दर है. तब पीएफ पर 8 फीसदी का ब्याज मिलता था. आप कई तरह से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- EPFO : UAN के बिना होती है बहुत परेशानी, पीएफ खाताधारक ऑनलाइन कर सकते हैं जनरेट
वेबसाइट
पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं. पहला आप अपना बैलेंस ईपीएफओ की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं. इसके बाद ‘Our Services’ मैन्यु में से ‘For Employees’ का विकल्प चुनें. फिर मैंबर पासबुक का ऑप्शन चुनें जहां आपको अपना यूएन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. हालांकि, अगर आपका यूएन एक्टिवेट नहीं है तो आप इस तरीके अपना बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे.
एसएमएस
यहां भी आपको यूएन की जरूरत होगी. आपको 7738299899 पर “EPFOHO UAN ENG” लिखकर भेजना होगा. इसमें यूएन वाले स्थान पर नंबर डालें और ENG की जगह हिंदी के लिए HIN या तमिल के लिए TAM लिख सकते हैं. यह सुविधा करीब 10 भाषाओं में उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- RBI MPC: और बढ़ेंगी ब्याज दरें! एक्सपर्ट्स ने बताया- वर्ष के अंत तक क्या होगी रेपो रेट
मिस्ड कॉल
इसके लिए आपको 011-22901406 पर कॉल करनी होगी. अगर आप यूएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आपको जानकारी भेज दी जाएगी.
उमंग ऐप
अगर आप उमंग ऐप पर रजिस्टर्ड हैं तो पीएफ बैलेंस, पीएम क्लेम और उसे ट्रैक कर सकते हैं. उमंग एक अम्ब्रेला ऐप है जिसके अंदर आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
यूएन कैसे जेनेरेट करें?
ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. ‘डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट’ पर क्लिक करें. अब अपने आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें. मोबाइल पर आए ओटीपी को दी गई जगह पर भरें. आप अगर किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं तो हां का विकल्प चुनें. इसके बाद एंप्लॉयमेंट कैटेगरी का चयन करें. फिर संस्थान की डिटेल भरें. इसके बाद कंपनी को जॉइन करने की तारीख और पहचान पत्र दाखिल करें. जेनेरेट ओटीपी पर क्लिक करें. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. आपका यूएन जेनेरेट हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: EPFO account