एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (फोटो क्रेडिट- hdfcbank.com)
नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने ग्राहकों को कई तरह के डेबिट कार्ड जारी करता है. वहीं, एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड (HDFC Bank Millennia Debit Card) का यूज कर आप साल भर में 4800 रुपये बचा सकते हैं. आइए इस डेबिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. साथ ही बताएंगे कि इस डेबिट कार्ड पर आपको कितना जॉइनिंग फी और एनुअल फी देना होता है और इस कार्ड पर ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या होती है.
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड के खास फीचर्स
1. हर साल 4800 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.
2. PayZapp और SmartBuy के जरिए स्पेंड करने पर 5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
3. सभी ऑनलाइन स्पेंड पर 2.5 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
4. सभी ऑफलाइन स्पेंड और वॉलेट रीलोड करने पर 1 फीसदी कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
5. इस कार्ड के जरिए आप साल में चार बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
6. 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवरेज मिलता है.
कैशबैक प्वाइंट
>> 400 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
>> प्रति माह प्रति कार्ड अधिकतम 400 कैशबैक प्वाइंट अर्न किए जा सकते हैं.
>> कैशबैक प्वाइंट को नेटबैंकिंग के जरिए 400 के मल्टीपल में रिडीम कर सकते हैं. मतलब आप 400, 800, 1200, 1600, 2000, 2400 आदि कैशबैक प्वाइंट ही रिडीम कर सकते हैं.
>> ट्रांजैक्शन करने के 90 दिनों के बाद कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
>> कैशबैक प्वाइंट को एक साल के अंदर रिडीम करना होगा. एक साल बाद आपका कैशबैक प्वाइंट लैप्स हो जाता है.
>> एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, फ्यूल, ज्वेलरी और अन्य बिजनेस सर्विस ट्रांजैक्शन के लिए कोई कैशबैक प्वाइंट नहीं मिलता है.
कैशबैक प्वाइंट को कैसे रिडीम करें
>> एचडीएफसी बैंक के नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा.
>> इसके बाद Cards सेक्शन में जाना होगा.
>> इसके बाद Debit Cards सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Enquire पर क्लिक करना होगा. फिर CashBack Enquiry and Redemption में जाकर Account Number सेलेक्ट करना होगा.
>> अब Continue पर क्लिक कर 400 के मल्टीपल में कैशबैक प्वाइंट डालना होगा. रिडीम करने बाद ये अमाउंट आपके एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. यहां एक कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 500 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है.
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड की लिमिट
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए एटीएम से 50 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं.
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए 3.5 लाख रुपये तक की डोमेस्टिक शॉपिंग कर सकते हैं.
>> एक दिन में इस कार्ड के जरिए 1 लाख रुपये तक की इंटरनेशनल शॉपिंग कर सकते हैं.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Cashback Offers, Hdfc bank