2020-21 एसेसमेंट ईयर, यानि 2019-20 वित्तीय वर्ष में कुल 8,13,22,263 लोगों ने इनकम टैक्स का भुगतान किया है.
नई दिल्ली. हमारे देश के लगभग हर शहर में करोड़पति बसते हैं. लेकिन, 136 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत में इनकम टैक्स (income tax) का भुगतान केवल 8,13,22,263 लोगों ने ही किया है. यह जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में दी. वित्त मंत्री ने बताया कि 2020-21 एसेसमेंट ईयर, यानि 2019-20 वित्तीय वर्ष में कुल 8,13,22,263 लोगों ने इनकम टैक्स का भुगतान किया है.
वित्त मंत्री ने कहा कि 8,13,22,263 लोगों में व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), व्यक्तियों का संघ (Association of Persons), व्यक्तियों का निकाय (Body of Individuals) फर्म् ( Firms), लोकल अथॉरिटी, आर्टिफिशियल ज्यूडिशियल पर्सन शामिल हैं जिन्होंने इनकम टैक्स का भुगतान किया और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है. वहीं देश की कुल 136,30,06,000 की आबादी में एसेसमेंट ईयर 2020-21 में देश में कुल 8,22,83,407 टैक्सपेयर्स हैं.
वित्तमंत्री ने बताया कि एसेसमेंट ईयर 2020-21 में 8,22,83,407 टैक्सपेयर्स में वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स दिया है और आयकर रिटर्न भरा है. साथ ही इसमें वो लोग भी हैं जिनका टीडीएस (TDS) कटा है, लेकिन इन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : Zomato का शेयर IPO प्राइस पर आया, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आखिर क्यों
ऐसे लोग, जो टैक्स दायरे में तो आते हैं पर टैक्स का भुगतान नहीं करते, की पहचान करने के उपायों के बारे में बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने नॉन फाइलर्स, मॉनिटरिंग सिस्टम (NMS) शुरू किया है. एनएमएस में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है जिन्होंने पैसे का भारी भरकम लेन-देन तो किया है, पर आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है. इसके अलावा ज्यादा लोगों के टैक्स के दायरे में लाने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने इनकम और ट्रांजैक्शन के आधार पर प्रोजेक्ट इनसाइट लॉन्च किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Finance minister Nirmala Sitharaman, Income tax, ITR
'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना के फैंस को बड़ा झटका, 'सामी सामी' गाने पर नहीं मटकाएंगी कमर, बड़ी है वजह?
साड़ी में दिल चुराती हैं शाहरुख-अजय की बेटियां, गजब है न्यासा-सुहाना का इंडियन लुक, लिस्ट में 'चांदनी' भी
महेश भट्ट ने फेंकी चप्पल, अपनी ही फिल्म के प्रीमियर से भगाई गईं 'पंगा क्वीन', कंगना रनौत से जुड़े हैं ये 10 बड़े विवाद