2021 के नवंबर महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST collection) 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ है.
नई दिल्ली. 2021 के नवंबर महीने में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST collection) 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ है. इस महीने का जीएसटी कलेक्शन (GST collection) पिछले महीने यानी अक्टूबर से ज्यादा है. इसमें सीजीएसटी (CGST) 23,978 करोड़ रुपए, SGST 31,127 करोड़ रुपए, IGST 66,815 करोड़ रुपए और उपकर (Cess) 9,606 करोड़ रुपए है.
लगातार दूसरे महीने सकल जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है. नवंबर 2021 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 25 फीसदी अधिक और 2019-20 से 27 फीसदी अधिक है. आपको बता दें कि अक्टूबर, 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 67,361 करोड़ रुपये और उपकर (सेस) 8,484 करोड़ रुपये शामिल हैं. अक्टूबर के दौरान जीएसटी रेवेन्यू, जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा मासिक संग्रह था.
ये भी पढ़ें – खुशखबरी: पेट्रोल के दाम में आई जोरदार गिरावट
GST कलेक्शन में बढ़ोतरी के कारण
.
Tags: GST collection, GST e-way, Gst latest news, GST law
बदला, मारधाड़ और एक्शन से भरपूर... 'जिगर' से 'दिलजले' तक, बार-बार देखना चाहेंगे अजय देवगन की 7 दमदार फिल्में
ये देश सामान की तरह एक्सपोर्ट करता है बंधुआ मजदूर! काम करें वो, पैसे जाएं तानाशाह की जेब में ...
WTC Final टीम इंडिया ग्रीन गार्डन पर खेलने जा रही, सिर्फ हरी घास देखकर भड़के फैंस, कहा- पिच है ही कहां