होम /न्यूज /व्यवसाय /Aadhaar Card में हर अपडेट की होती है अलग फीस, जानें किस बदलाव के लिए कितना करना होता है भुगतान

Aadhaar Card में हर अपडेट की होती है अलग फीस, जानें किस बदलाव के लिए कितना करना होता है भुगतान

Aadhaar Card में हर जानकारी अपडेट कराने का शुल्‍क अलग होता है.

Aadhaar Card में हर जानकारी अपडेट कराने का शुल्‍क अलग होता है.

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में किसी तरह का बदलाव (Aadhaar Update) कराने के लिए नजदीकी सेंटर जाने क ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीय नागरिकों को आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करता है. इसमें हर नागरिक के लिए अलग यानी 12 अंकों की विशिष्‍ट पहचान संख्‍या दी जाती है. भारतीय नागरिक इसे पहचान और पता के प्रमाण के तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं. आजकल ज्‍यादातर आवेदनों में आधार कार्ड का इस्‍तेमाल किया जाता है. अब अगर आपको इसमें कुछ बदलाव (Aadhaar Update) कराना है तो आप ऑनलाइन या नजदीकी आधार सेंटर जाकर उसे अपडेट करा सकते हैं. हालांकि, आधार में अलग-अलग जानकारी अपडेट कराने के लिए आपको अलग-अलग फीस का भुगतान करना होता है.

    बायोमीट्रिक अपडेट के लिए चुकानी होगी 100 रुपये फीस
    आधार में सिर्फ बायोमीट्रिक अपडेट के लिए आपको नजदीकी आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर जाना पड़ता है. इसके अलावा सभी अपडेट अब ऑनलाइन माध्‍यम में ही हो जाते हैं. अगर आप बायोमीट्रिक अपडेट कराते हैं तो आपको 100 रुपये फीस (Aadhar Update Fees) का भुगतान करना होगा. डेमोग्राफिक अपडेट (Demographic update) के लिए 50 रुपये देने होंगे. अगर ई-आधार डाउनलोड और कलर प्रिंट चाहते हैं तो 30 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि अगर आपको इससे ज्‍यादा भुगतान करने को कहा जाए तो तुरंत 1947 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल करके भी शिकायत कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- Bitcoin के बाद तेजी से बढ़ रही एक और क्रिप्‍टोकरेंसी, 2021 में अब तक डॉलर के मुकाबले आया 500% उछाल

    अपडेट के लिए ओरिजनल डॉक्‍युमेंट्स लेकर जाएं सेंटर
    आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको अपने ओरिजनल डॉक्युमेंट्स एनरॉलमेंट सेंटर लेकर जाने होंगे. ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और अपडेट करने के बाद आपको लौटा दिए जाएंगे. अगर आप सेल्‍फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) के जरिये डेमोग्राफिक जानकारी में बदलाव करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. अगर आपके एड्रेस में कोई बदलाव हुआ हो या विवाह होने पर स्‍थान में बदलाव हुआ हो तो आधार कार्ड अपडेट करना चाहिए. बता दें कि अगर आप आधार कार्ड में फोटो, बायोमीट्रिक्‍स, जेंडर, मोबाइल नंबर, ई-मेल में बदलाव चाहते हैं तो कोई दस्‍तावेज नहीं चाहिए होगा.

    Tags: Aadhaar Card, Aadhaar update, Aadhaar users, PAN-Aadhaar linking, Uidai

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें