नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 25 फरवरी, शुक्रवार को तेजी आई. बिटकॉइन सहित लगभग सभी बड़ी करेंसी हरे निशान में कारोबार कर रही है. कुल वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में कल के मुकाबले 10.78 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह $1.72 ट्रिलियन हो गया है. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम में भी 29.74 फीसदी का भारी उछाल आया है और यह $130.88 बिलियन हो गया है.
प्रमुख क्रिप्टोकॉइन बिटकॉइन (Bitcoin) में दिन के 11:40 मिनट तक पिछले 24 घंटों में 10.57 फीसदी का उछाल आ चुका है. फिलहाल बिटकॉइन का रेट (Bitcoin Price) $38,461.71 चल रहा है और इसका मार्केट कैप $730,411,425,764 हो गया है. दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) पिछले 24 घंटों में 11.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब यह $2,615.16 पर ट्रेड कर रही है और इसका मार्केट कैप $312,578,834,882 हो गया है. डॉजकॉइन (Dogecoin Price) ने भी 9.19 फीसदी की छलांग लगाई है और अब यह $0.1225 पर ट्रेड कर रहा है. डॉजकॉइन का मार्केट कैप $16,253,781,699 है.
ये भी पढ़ें : NSE Scam : CBI ने आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया, बीती रात चेन्नई से हुई गिरफ्तारी
टिथर में पिछले 24 घंटों में 0.01 फीसदी की गिरावट आई है. अब यह $1.00 पर (Tether Price) कारोबार कर रही है और इसक मार्केट कैप $79,515,518,620 चल रहा है. बीएनबी के रेट भी पिछले 24 घंटों में 7.86 फीसदी चढे हैं. फिलहाल इसका भाव $361.71 बोला जा रहा है. इसका मार्केट कैप अब $59,535,069,382 हो गया है.
यूएसडी कॉइन का रेट (USD Coinn Rate) $1.00 है. इसमें भी 0.01 फीसदी की बढोतरी हुई है. इसका मार्केट कैप $53,191,095,315 हो गया है. एक्सआरपी में भी 9.21 फीसदी की बढोरतरी पिछले 24घंटों में देखी गई है और इसका रेट (XRP Rate) $0.6962 चल रहा है. मार्केट कैप एक्सआरपी का अब $33,189,050,213 हो गया है.
कार्डानो में भी 9.67 फीसदी का उछाल देखा गया है. समाचार लिखे जाने तक यह $0.8527 पर कारोबार (Cardeno Price) कर रही थी और इसका मार्केट कैप $28,410,726,853 था. सोलाना के रेट (Solana Rate) भी पिछले 24 घंटे में 6.30 फीसदी चढे हैं और यह $88.82 पर ट्रेड कर रही है. इसका मार्केट कैप $28,201,960,265 हो गया है.
टेरा (Terra Rate) में जबरदस्त उछाल आया है. यह कॉइन 21.46 फीसदी चढा है और फिलहाल $66.60 पर ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप बढकर अब $25,243,632,632 हो गया है. शिबा इनू के रेट (Shiba Inu Rate) भी पिछले 24 घंटे में 9 फीसदी चढे हैं. इसका रेट $0.00002381 चल रहा है. शिबा इनू का मार्केट कैप $13,075,824,842 हो गया है.
ये भी पढ़ें : Russia Ukraine Crisis: क्रूड ऑयल ही नहीं सोयाबीन, गेहूं और मक्का में भी तेजी का तूफान
बिनांस यूएसडी (Binance USD Rate) के रेट में 0.07 फीसदी की बढोतरी हुई है और इसका रेट $1.00 हो गया है. मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप अब $7,653,278,083 हो गया है. एवेलॉंच (Avalanche) में 13.53 फीसदी की बढोतरी हुई है और इसका मौजूदा प्राइस $75.48 है. इसका मार्केट कैप $18,548,288,197 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crypto, Cryptocurrency