वित्तीय संकट से जूझ रही प्राइवेट एयरलाइन
जेट एयरवेज (Jet Airways) को लेकर सरकार ने एक्शन तेज कर दिया है. सरकार ने डीजीसीए को तुरंत इमरजेंसी मीटिंग बुलाने को कहा है. साथ ही, जेट एयरवेज से रिपोर्ट मांगी है. सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने जेट एयरवेज को प्लेन की ग्राउंडिंग रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. इसके अलावा यात्रियों के टिकट कैंसिलेशन , रिफंड और सुरक्षा को लेकर जवाब मांगे है. आपको बता दें कि जेट एयरवेज ने एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स को 3 महीने का वेतन नहीं दिया है.
Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी पर भरोसा बनाए रखने को कहा है. गोयल ने कहा, स्थिरता बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसकी कंपनी को इस समय बहुत जरूरत है. इसके साथ ही परिचालन को भी बहुत जल्द सुचारू बना लिया जाएगा.
(ये भी पढ़ें: खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, बदल गया 20 साल पुराना नियम)
जेट एयरवेज में यात्रा करना जोखिम भरा- जेट एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईडब्ल्यूए) ने डीजीसीए को एक पत्र में लिखा है, ‘हमारे लिए अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसके परिणामस्वरूप विमान इंजीनियरों की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है और यह उनके काम को भी प्रभावित करता है. और ऐसे में देश और विदेश में उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमानों की सुरक्षा जोखिम पर है.
जेट एयरवेज के पायलटों की बैठक- जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड (NAG) की आज यानी मंगलवार को सालाना आम बैठक होने वाली है. इय बैठक में जेट एयरवेज में चल रहे संकट पर चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि
जेट एयरवेज अपने इंजीनियरों और पायलटों सहित अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को तीन महीने से अधिक से वेतन नहीं दे पाई है. नेशनल एविएटर्स गिल्ड 1,000 घरेलू पायलटों का प्रतिनिधित्व करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Domestic flight, Flight delays, Flight service, Jet airways, Travel by flight
FIRST PUBLISHED : March 19, 2019, 13:57 IST