SBI ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिले ब्याज पर लगने वाले इनकम टैक्स से खास फॉर्म भरकर छूट पा सकते हैं.
नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. SBI कोरोना संकट (Corona Crisis) देखते हुए ‘घर से काम करने’ (work-from-home) की अपनी मौजूदा नीति में बदलाव करते हुए अब कर्मियों को ‘कहीं से भी काम करने’ (work-from-anywhere) की दिशा में काम कर रहा है. एसबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में बैंक डिजिटल टेक्नोलॉजी को त्वरित तरीके से अपनाएगा. साथ ही बैंक जोखिम और कारोबार से जुड़े नियमों का आकलन भी करेगा. बता दें कि कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) की वजह से यह पूरा साल काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. इसी को देखते हुए बैंक वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी अपनी मौजूदा नीति को अपग्रेड कर रहा है.
एसबीआई के चेयरमैन बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा, एडमिनिस्ट्रेटिव काम को सुदूर स्थान से करने के लिए प्रोडक्टिविटी टूल्स और टेक्नोलॉजी मौजूद हैं. बैंक का कहना है कि 'Work From Anywhere' से ऑफिस आने-जाने का समय बच जाता है. इससे ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलती है. साथ ही वर्क लाइफ बैलेंस भी बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें- Cyber Attack: CBI के बाद SBI ने दी ग्राहकों को चेतावनी! इस गलती से खाली हो सकता है अकाउंट
विदेशी कार्यालयों में लागू हुआ WFA
बैंक ने कहा, बैंक के 19 विदेश कार्यालयों में 'Work From Anywhere' को लागू कर दिया है और जल्द ही घरेलू ऑपरेशन्स में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इससे बैंक की परिचालन लागत में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही कर्मचारियों को काम करने के लिए अधिक प्रेरणा मिलेगी और उनकी उत्पादकता बेहतर होगी.
छंटनी और वेतन कटौती से SBI पर कम असर पड़ेगा
भारतीय स्टेट बैंक चेयरमैन रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) ने शेयरहोल्डर्स को कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते छंटनी और सैलरी कटौती से बैंक पर दबाव 'तुलनात्मक रूप से कम' होगा. इसका कारण उन्होंने बताया कि सरकारी और अर्ध-सरकारी सेक्टर के बिजनेस अनुपात SBI में ज्यादा है. बैंक शेयरहोल्डर्स को लिखे गये एक लेटर में रजनीश कुमार ने यह बात कही है. कुमार ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के बावजूद भी वित्त वर्ष 2019-20 में देश के सबसे बड़े बैंक का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है. चालू वित्त वर्ष में भी यह जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- SBI में खुलवाएं ये खास अकाउंट! जब चाहे जमा करें पैसा, FD जितना पाएं ब्याज
SBI चेयरमैन ने कहा, 'मौजूदा आर्थिक हालात के मद्देनजर देखें तो कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए SBI ने बेहतर तैयारी की है. मुझे भरोसा है कि FY20 में हमने जो जबरदस्त प्रदर्शन किया है, उसे FY21 में दोहरा सकेंगे.'
.
Tags: Business news in hindi, Coronavirus, COVID 19, Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही