गारंटीड दोगुना पैसा पाने की खास स्कीम! 118 महीने में होगा डबल,ऐसे मिलेगा फायदा
नई दिल्ली. सर्विस टैक्स (Service tax) और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े पुराने लंबित विवादित मामलों के समाधान के लिए पेश की गई ‘सबका विश्वास योजना’ का भुगतान 30 जून, 2020 तक कर दें. 30 जून तक भुगतान नहीं करने पर आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे. बता दें कि सबका विश्वास' स्कीम (Sabka Vishwas Scheme) टैक्स विवाद (Tax Issue) की हर दिक्कतों का समाधान है. इसके तहत अगर टैक्सपेयर ये डिस्क्लोज (Tax Disclosure) करता है कि आपके ऊपर एक्साइज और सर्विस टैक्स (Service Tax) का बकाया है और आप उसे चुकाना चाहते है तो सरकार उसको टैक्स में 70 फीसदी (Rebate in tax) तक की छूट देती है. साथ ही, सरकार उसके बाद टैक्सपेयर्स ना कोई ब्याज वसूलती है. ना ही कोई जूर्माना वसूलती है.
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्कर बोर्ड (CBIC) ने ट्वीट कर बताया कि सबका विश्वास (विरासती विवाद समाधान) योजना 2019 के तहत भुगतान की अंतिम तारीख 30 जून, 2020 है. इस स्कीम के तहत 90,000 करोड़ रुपए के 1.9 लाख डिक्लेरेशन फाइल किए गए हैं. अगर 30 जून, 2020 तक भुगतान नहीं किया तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें- 5 हजार रुपए पेंशन वाली इस सरकारी स्कीम के तीन दिन बाद बदल जाएंगे नियम, करोड़ों लोगों पर होगा असर
June 30, 2020 is the last date of payment under Sabka Vishwas (Legacy Dispute Resolution) Scheme, 2019 to avail its benefits.#SabkaVishwas pic.twitter.com/dGkymGnWCm
— CBIC (@cbic_india) June 28, 2020
.
Tags: Business news in hindi, Goods and Service Tax, Indirect tax
इस जुगाड़ से पुराना फ्रिज भी देगा नए जैसी कूलिंग, खर्च भी ज्यादा नहीं, सिर्फ 200 रुपये से भी कम में होगा काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को मिला नया प्यार! अनजान आदमी संग शेयर की फोटो, लिखा, 'मुझे खुशी का अधिकार नहीं?'
WTC Final में टीम इंडिया की दीवार को खास 30 से खतरा, 4 से रहना होगा सावधान, मौके मिलते ही कर देते हैं खेल