बेकाबू हुआ Petrol! दिल्ली में 74 रुपए के पार पहुंची कीमत, 5 दिन में इतने बढ़े दाम
News18Hindi Updated: November 18, 2019, 8:36 AM IST

पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल के दाम में (Petrol Prices Today) लगातार पांचवे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं डीजल के दामों (Diesel Prices Today) में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 18, 2019, 8:36 AM IST
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के दाम में (Petrol Prices Today) लगातार पांचवे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं डीजल के दामों (Diesel Prices Today) में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले 5 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. बता दें कि रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.05 रुपये, 79.71 रुपये, 76.74 रुपये और 76.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं में डीजल क्रमश: 65.79 रुपये, 69.01 रुपये, 68.20 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, मोदी सरकार भी दे रही कमाने का मौका
इन तरीकों से घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम- SMS के जरिए- अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.ये भी पढ़ें: PF ट्रांसफर करने पर टैक्स बचत से लेकर पेंशन तक में होगा फायदा, जानिए कैसे
ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर से अनिवार्य हो जाएगा Fastag, जानिए इसे कहां से खरीदें और क्या हैं फायदे
ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, मोदी सरकार भी दे रही कमाने का मौका
Petrol prices hiked by 16 paise, diesel prices remain unchanged across the cities listed below👇👇 pic.twitter.com/DoSesNx5cX
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 18, 2019
इन तरीकों से घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम- SMS के जरिए- अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
Loading...
ये भी पढ़ें: 1 दिसंबर से अनिवार्य हो जाएगा Fastag, जानिए इसे कहां से खरीदें और क्या हैं फायदे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 8:27 AM IST
Loading...