कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से
पेट्रोल-डीज़ल सस्ता हो रहा है. आज पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि डीजल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बिना बदलाव के 68.29 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं डीजल का भाव 10 पैसे घटकर 62.16 रुपये प्रति लीटर हो गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली डीज़ल की कीमतें जल्द 60 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ सकती है.
आज के नए रेट्स
दिल्ली
पेट्रोल: 68.29 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 62.16 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें: आपका PAN कार्ड हो जाएगा बेकार, अगर नहीं किया अगले 2 महीने में ये जरूरी काम
मुंबई
पेट्रोल: 73.95 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 65.04 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल: 70.85 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 65.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल: 70.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 64.93 रुपये प्रति लीटर
60 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ सकते हैं डीज़ल के दाम- एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में डीज़ल की कीमतें 60 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ सकती है. दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही है. वहीं, रुपये में मज़बूती लौटी है. इसीलिए तेल कंपनियों को कच्चा तेल सस्ते में मिल रहा है. लिहाजा ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलता रहेगा.
कर्नाटक में महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल: कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) के गठबंधन वाली कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स बढ़ाकर क्रमश: 32 और 21 प्रतिशत कर दिया है. कर्नाटक सरकार ने मोटर फ्यूल प्रोडक्ट्स पर करीब 2 रुपये प्रति लीटर का सेल्स टैक्स बढ़ा दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसका कारण बताते हुए कहा गया है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरती कीमतों से राज्य के राजस्व पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
राज्य में पेट्रोल और डीजल पर कर की दर क्रमश: 28.75 और 17.73 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर आदेश के बाद 32 और 21 प्रतिशत कर दिया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 70.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 64.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
आपको बता दें 18 अक्टूबर के बाद से एक दिन को छोड़ दें तो पेट्रोल और डीजल में लगातार गिरावट जारी है. पिछले एक साल से भी ज्यादा के पेट्रोल के रेट पर गौर करें तो मौजूदा समय में पेट्रोल जनवरी 2018 से भी नीचे के स्तर पर आ गया है. वहीं डीजल के मौजूदा रेट पिछले साल मार्च में देखे गए थे. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 68.29 रुपये लीटर और डीजल 62.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में चल रही गिरावट के बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड गिरकर 47.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharat petroleum, Business news in hindi, Diesel price, Hindustan Petroleum Corporation, Indian Oil, Petrol and diesel, Petrol diesel price, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत, पेट्रोल और डीजल
FIRST PUBLISHED : January 06, 2019, 10:01 IST